स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री से मिले अमेरिकी सीनेटर

आतंकवाद जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

भारत में कोविड स्थिति का उत्कृष्ट प्रबंधन-अमेरिकी सीनेटर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 November 2021 04:07:53 PM

us senator meets prime minister

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में सीनेटर जॉन कॉर्निन के नेतृत्व में अमेरीकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में सीनेटर माइकल क्रेपो, सीनेटर थॉमस ट्यूबरविले, सीनेटर माइकल ली, कांग्रेसमैन टोनी गुंजाल्स तथा कांग्रेसमैम जॉन कैबिन इलीजी सीनियर शामिल थे। सीनेटर जॉन कॉर्निन भारत और भारतीय अमरीकियों पर सीनेट कॉकस के सह-संस्थापक तथा सह-अध्यक्ष हैं। अमरीकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बड़ी जनसंख्या और विविध चुनौतियों के बावजूद भारत में कोविड की स्थिति के उत्कृष्ट प्रबंधन की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहाकि लोगों की भागीदारी ने पिछले एक सदी की सबसे बुरी महामारी कोविड के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने भारत और अमरीका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने में लोकतांत्रिक मूल्य़ों पर आधारित अमरीकी कांग्रेस के सतत समर्थन और रचनात्मक भूमिका सराही। प्रधानमंत्री की प्रतिनिधिमंडल केसाथ दक्षिण एशिया और भारत प्रशांत क्षेत्र सहित परस्पर हितों के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री और शिष्टमंडल ने दोनों देशों के रणनीतिक साझीदारों के बीच रणनीतिक हितों के बढ़ते संयोजन तथा वैश्विक शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहयोग बढ़ाने केप्रति इच्छा व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने अमेरिका से द्विपक्षीय संबंध, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन एवं महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों केलिए भरोसेमंद आपूर्ति श्रृंखलाओं जैसे समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर सहयोग सुदृढ़ करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]