स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड संस्कृति जागरूकता अभियान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 01 May 2013 09:20:27 AM

sanjay rawat

देहरादून। ड्रीम हिल्स यूथ वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह रावत ने एक बैठक में युवाओं को उत्तराखंड की संस्कृति से रू-ब-रू कराने हेतु मिशन के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया। इस मिशन को उत्तराखंड संस्कृति जागरूकता अभियान-2013 का नाम दिया गया है, जो कि 1 मई से शुरू किया जा रहा है। अभियान को जगह-जगह साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के बीच लाया जाएगा।
संजय सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है, इसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए ड्रीम हिल्स संस्था ने युवाओं के माध्यम से जागरूकता लाने एवं उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य के रूप में विश्व में स्थापित करने का लक्ष्य बनाया है। इस अभियान के माध्यम से संस्था निरंतर राज्य के विभिन्न जगहों पर जाकर संस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आम जन को उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति जागरूक करेगी।
इस बैठक में युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में डीएवी कालेज के आर्यन ग्रुप के जोगिंदर रावत, संदीप रावत, रविंद्र रावत, प्रशांत नेगी, संजय नेगी, बंटी पटवाल आदि मौजूद रहे एवं क्षेत्र के ही शिवा ग्रुप के प्रशांत पंचुरी, भरत भंडारी, जयवीर रावत, विजय भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]