स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-वियतनाम में डिजिटल मीडिया साझेदारी

सूचना और प्रसारण मंत्रियों ने किए प्रतिबद्धता पत्र पर हस्ताक्षर

'भारत-वियतनाम की समग्र रणनीतिक साझेदारी के 5 वर्ष पूरे'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 16 December 2021 03:25:15 PM

india-vietnam digital media partnership and sign commitment letter

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने वियतनाम के सूचना एवं संचार मंत्री गुयेन मान हुंग केसाथ एक प्रतिबद्धता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, इसके तहत दोनों देशों केबीच डिजिटल मीडिया के क्षेत्रों में सहयोग किया जाएगा तथा भारत और वियतनाम केबीच साझेदारी को मजबूत बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा। एलओआई में प्रावधान किया गया हैकि डिजिटल मीडिया तथा सोशल नेटवर्क के सम्बंध में नियामक ढांचा तथा नीतियां तैयार करने में सूचना और अनुभवों को साझा किया जाएगा। इसके अलावा दोनों देशों के मीडिया प्रोफेशनलों के क्षमता निर्माण तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
भारत और वियतनाम के प्रगाढ़ संबंधों की झलक सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर वियतनाम के सूचना एवं संचार मंत्री गुयेन मान हुंग केबीच होने वाली चर्चा में दिखाई दी। अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर कहाकि भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वियतनाम की हाल की यात्राओं से दोनों देशों के बीच सम्बंध और प्रगाढ़ हुए हैं। उन्होंने कहाकि इस बैठक से नई प्रौद्योगिकियों और इंफोडेमिक जैसी चुनौतियों वाले क्षेत्रों के मद्देनज़र द्विपक्षीय सहयोग को आकार मिलेगा, जिनसे कोविड-19 के दौरान सभी देश जूझते रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने वियतनाम के अपने समकक्ष को डिजिटल मीडिया नैतिक संहिता के बारे में भी बताया, जिसे सरकार फरवरी 2021 से क्रियांवित कर रही है।
वियतनाम के सूचना एवं संचार मंत्री गुयेन मान हुंग ने अनुराग ठाकुर को वियतनाम आने केलि आमंत्रित किया और कहाकि दोनों देशों के पत्रकारों को एक-दूसरे के सामाजिक एवं आर्थिक विकास केबारे में सूचनाओं तक पहुंच दी जाए, ताकि सफलता की कहानियों से लोग परिचित हों तथा लोगों केबीच आदान-प्रदान मजबूत बने। गौरतलब हैकि इस वर्ष भारत और वियतनाम के बीच समग्र रणनीतिक साझेदारी के पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं तथा वर्ष 2022 में दोनों देशों के बीच राजनयिक सम्बंधों को पचास वर्ष हो जाएंगे। इस अवसर पर प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेमपति, पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक जयदीप भटनागर, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय, भारत और वियतनाम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]