स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-वियतनाम में डाक व दूरसंचार में सहयोग

भारत स्वदेशी डिज़ाइन 5-जी दूरसंचार उपकरण कर रहा विकसित

वियतनाम ने स्वदेशी 5-जी नेटवर्क केलिए भारत के प्रयास सराहे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 18 December 2021 01:49:23 PM

india-vietnam cooperation in postal and telecommunications

नई दिल्ली। भारत सरकार में संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल केसाथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें वियतनाम के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सूचना और संचार मंत्री गुयेन मान हंग ने किया। भारत और वियतनाम केबीच व्यापक रणनीतिक एवं आर्थिक साझेदारी और प्रगतिशील संबंधों के अनुरूप दोनों देशों के सूचना-संचार मंत्रियों ने डाक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने केलिए एक आशयपत्र पर हस्ताक्षर किए। यह आशयपत्र डाक और दूरसंचार के क्षेत्र में सहयोग को सुविधाजनक बनाने, सूचना और अनुभव साझा करने को बढ़ावा देने, मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में परियोजनाओं को लागू करने में सहयोग करने, दोनों देशों के डाक नामित ऑपरेटरों और सेवा प्रदाताओं के प्रगतिशील सहयोग को बढ़ावा देने केलिए दोनों देशों के संयुक्त उद्देश्यों को मान्यता देता है।
संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने कहाकि भारत डाक और दूरसंचार के क्षेत्र में व्यापक रूपसे विकास कर रहा है। उन्होंने बतायाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरसंचार विभाग को डिजिटल भेदभाव को समाप्त करने केलिए देश के सभी 6 लाख गांव में ऑप्टिकल फाइबर की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, देश में हाल के दूरसंचार सुधार इस क्षेत्र को अगले स्तर तक ले जाने की वास्तविक क्षमता को उजागर करेंगे। वियतनाम ने आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत स्वदेशी 5-जी नेटवर्क विकसित करने केलिए भारत के प्रयासों की सराहना की। वियतनाम के सूचना और संचार मंत्री ने सुझाव दियाकि भारत को विश्वस्तर के उत्पादन केलिए 5-जी नेटवर्क के क्षेत्र में सहयोग करना चाहिए, भारत स्वदेशी रूपसे डिज़ाइन किए गए 5-जी दूरसंचार उपकरण विकसित कर रहा है। सचिव डाक विनीत पांडे और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग विभाग, एमआईसी, वियतनाम के महानिदेशक त्रिउ मिन्ह लोंग भी इस दौरान उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]