स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 23 December 2021 01:31:14 PM
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भारत आए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल तथा हार्वर्ड केनेडी स्कूल के भारतीय छात्रों ने मुलाकात की। छात्रों से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजनाथ सिंह ने उन्हें देश की ऐसी सॉफ्ट पावर करार दिया, जिनको दो शीर्ष श्रेणी के संस्थानों से सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास प्रबंधन और शासन संबंधी प्रथाओं से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने उनसे अपने नवीन विचारों का उपयोग करने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया। रक्षामंत्री ने विश्वास व्यक्त कियाकि छात्र अपनी क्षमता और नेटवर्क का सही उपयोग करके और नवीनतम सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को साझा करके देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आशा व्यक्त कीकि छात्र न केवल अपने छात्र चरण में, बल्कि भविष्य में भी दुनियाभर में भारतीय मूल्य प्रणाली के राजदूत के रूपमें काम करेंगे। बातचीत के दौरान छात्रों ने दुनिया में भारत के प्रति आशावादी सकारात्मक धारणा पर विचार साझा किए, खासकर कोविड-19 महामारी से जंग में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान और 'मेक इन इंडिया' जैसी योजनाओं की उल्लेखनीय भूमिका का बखान किया। उन्होंने भारत लौटने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहाकि पिछले कुछ वर्ष में सरकार की नीतियों के कारण जो माहौल बनाया गया है जैसे व्यापार करने में आसानी और स्टार्टअप को अवसर प्रदान करना, वह वातावरण उन्हें राष्ट्र के समग्र विकास में योगदान करने में मदद करेगा। इस अवसर पर अपर सचिव (रक्षा उत्पादन) संजय जाजू भी उपस्थित थे।