स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत अफगानियों का घर है-नरेंद्र मोदी

अफगानिस्‍तान के सिख-हिंदू प्रतिनिधियों की प्रधानमंत्री से भेंट

मोदी ने अफगानियों की समस्‍याओं को हल करने का भरोसा दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 19 February 2022 05:12:02 PM

pm meets afghanistan sikh-hindu delegation

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज सुबह 7 लोक कल्‍याण मार्ग पर अफगानिस्‍तान के सिख-हिंदू प्रतिनिधिमंडल के सदस्‍यों ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को विभिन्न स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अफगानिस्तान से सिखों एवं हिंदुओं को सुरक्षित भारत लाने केलिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का स्‍वागत करते हुए कहाकि वे अतिथि नहीं हैं, बल्कि अपने ही घर में हैं, भारत उनका घर है। प्रधानमंत्री ने अफगानिस्‍तान में उनके सामने आनेवाली अत्‍यधिक कठिनाइयों और उन्‍हें सुरक्षित भारत लाने केलिए सरकार की उपलब्‍ध कराई गई सहायता केबारे में चर्चा की। इस आलोक में उन्‍होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम के महत्‍व और इसके लाभ केबारे में भी बात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानियों को भविष्‍य में भी निरंतर सहायता करने के साथ-साथ उनके सामने आनेवाली सभी समस्‍याओं और कठिनाइयों को हल करने का भरोसा दिलाया। प्रधानमंत्री ने श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के सम्‍मान की परम्‍परा के महत्‍व पर प्रकाश डाला, जिसके आलोक में श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के स्‍वरूप को अफगानिस्‍तान से वापस लाने केलिए विशेष व्‍यवस्‍था की गई थी। उन्‍होंने पिछले कुछ वर्ष में अफगानिस्‍तान के नागरिकों से प्राप्‍त अपार प्रेम और काबुल की अपनी यात्रा का स्‍मरण किया। इस अवसर पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अफगानिस्तान से सिखों एवं हिंदुओं को सुरक्षित वापस लाने केलिए भारत से सहायता भेजने केलिए प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद दिया और कहाकि जब कोई भी उनके साथ नहीं खड़ा था तो उन्होंने निरंतर समर्थन एवं समय पर सहायता सुनिश्चित की।
अफगान प्रतिनिधिमंडल के सदस्‍यों ने भी संकट के समय उनके लिए खड़े होने केलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहाकि उनकी आंखों में आंसू आ गए थे, जब उन्होंने उन्हें समुचित सम्मान केसाथ श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को अफगानिस्तान से भारत वापस लाने केलिए विशेष व्यवस्था के बारे में सुना था। उन्‍होंने सीएए कानून लाने केलिए भी उन्‍हें धन्‍यवाद दिया, जो उनके समुदाय के सदस्‍यों केलिए अत्‍यधिक मददगार सिद्ध होगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहाकि नरेंद्र मोदी केवल भारत के प्रधानमंत्री नहीं है, बल्कि दुनिया के प्रधानमंत्री हैं, क्‍योंकि वह दुनियाभर में विशेष रूपसे हिंदुओं और सिखों के सामने आनेवाली कठिनाइयों को समझते हैं और ऐसे सभी मामलों में तत्‍काल सहायता उपलब्‍ध कराने केलिए हरसंभव प्रयास करते हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और विदेश राज्‍यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित थीं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]