स्वतंत्र आवाज़
word map

स्कूलों में थैलेसीमिया के प्रति जागरूकता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 09 May 2013 07:43:03 AM

देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देहरादून में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एक्शन ऑन बर्थ डिफैक्ट्स प्रोजेक्ट टीम, हिमालयन थैलेसीमिया वैलफेयर सोसाइटी तथा वीआरटीडब्लूएस ने किया। कार्यक्रम में मुख्यतः राजकीय विद्यालयों की छात्राओं के लिए थैलेसीमिया व अल्परक्तता पर एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सात टीमों ने प्रतिभाग किया। थैलेसीमिया के बारे में जागरूकता हेतु विस्तृत जानकारी डॉ सुजाता सिन्हा, परियोजना प्रमुख एक्शन ऑन बर्थ डिफैक्टस प्रोजेक्ट ने दी। कार्यक्रम में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चे व उनके अभिभावक भी शामिल थे। कार्यक्रम में विभिन्न ब्लाकों के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर एवं आशा फैसिलिटेर भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खी बाग, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मालदेवता, एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर ने प्रतिभाग किया। वरिष्ठ अतिथि यूसेक की डॉ मीनाक्षी उनियाल अपर निदेशक परियोजना, निदेशक एसबीटीसी ने उत्तराखंड के रक्त सुरक्षा कार्यक्रय तथा थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्त के महत्त्व के बारे में जानकारी दी। हिमालयन थैलेसीमिया वैलफेयर सोसाइटी के काजीजी एवं पुनीत ने व्यक्तिगत अनुभव से अवगत कराया। मुख्य अतिथि डॉ योगेश चंद्र शर्मा महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार काल्याण निदेशालय तथा अध्यक्ष डॉ सुषमा दत्ता, अपर निदेशक नेशनल प्रोग्राम ने थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को उपहार प्रदान किए तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम की विजेता टीम जीजीआईसी लक्खी बाग को ट्रॉफी भी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन राज्य एडस नियंत्रण समिति की स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम की कंसलटेंट पर्वती पांडे तथा प्रमोद सिंह, फील्ड ऑफिसर, एक्शन ऑन बर्थ डिफैक्टस प्रोजेक्ट किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस पर दून चिकित्सालय में नसर्से सर्विस एसोसिएशन तथाहिमालयन थैलेसीमिया वैलफेयर सोसाइटी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें सौ से अधिक छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया तथा 62 लोग रक्तदान के लिए चयनित हुए। शिविर का आरंभ दून चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक डॉ आरएस असवाल ने किया। शिविर में दून चिकित्सालय के वरिष्ठ रक्त कोष प्रभारी डॉ एसके नौटियाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ वीएस पाल, डॉ आराधना उपस्थित थीं। उमा प्रकाश संयुक्त निदेशक आईईसी वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]