स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 09 May 2013 07:54:21 AM
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ अज़ीज़ कुरैशी से अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न प्रकरणों को लेकर भेंट की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गढ़वाल सह संयोजक अंशुल चावला के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने पब्लिक स्कूलों में प्रत्येक सत्र में मनमाने ढंग से फीस में बढ़ोत्तरी तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के उल्लंघन से जुड़ी समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यानाकर्षण करते हुए उन्हें आठ सूत्रीय ज्ञापन दिया। राज्यपाल ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस पर शीघ्र ही यथोचित कार्रवाई के लिए सरकार को निर्देशित करने का आश्वासन दिया।
देहरादून में स्थापित कैंपस ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग से संचालित सैंटर फॉर स्पेस साइंस एंड टैक्नालॉजी एजूकेशन इन एशिया एंड पैसेफिक के निदेशक डॉ वाईवीएन कृष्णमूर्ति ने भी अपने सहयोगी के साथ राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान कृष्णमूर्ति ने राज्यपाल को संस्थान के प्रकाशन बायोडायवर्सिटी कैरेक्टराइजेशन एट लैंडस्केप लेवल की एक प्रति भी भेंट की। इसके अतिरिक्त राज्यपाल से दून विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वीके जैन, आईसीएफआई विश्व विद्यालय के कुलपति सुरेश सी देवरानी सहित अनेक महानुभावों ने भी मुलाकात की।