स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 09 May 2013 07:59:53 AM
देहरादून। उत्तराखंड के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने चारधाम यात्रा 2013 की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने केदारनाथ धाम के मध्य पड़ने वाले दूरस्थ स्थलों गौरीकुंड, केदारनाथ मंदिर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रों को सुदृढ़ करने तथा जंगलचट्टी, रामबाड़ा, गिंघुरपानी, गरूड़चट्टी में एमआरपी सेंटर स्थापित करने के पूर्व निर्णयों की प्रगति, यमुनोत्री धाम में पड़ने वाले पैदल स्थलों जानकीचट्टी, राम मंदिर, भंडेलीगाड, भैरो मंदिर यमुनोत्री मंदिरों में एमआरपी सेंटर की प्रगति, गंगोत्री धाम में उपकेंद्र गंगोत्री मंदिर, गोमुख के रास्ते में पड़ने वाले भोजवासा, जंगलात बैरियर में एमआरपी सेंटर तथा गोविंदघाट तथा पैदल मार्ग घंघेरिया उपकेंद्र तथा हेमकुंड साहब में राज्य सरकार ने स्थापित मेडिकल रिलीफ पोस्ट (एमआरपी) की अद्यतन प्रगति पर जानकारी ली। उन्होंने चारों धाम में स्थित पैदल मार्गों में दवाईयों की पर्याप्त मात्रा तथा चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ के भी तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
देव संस्कृति विद्यालय अपने 16 आयुर्वेदिक एवं योगा में प्रशिक्षित डाक्टरों को केदारनाथ तथा यमुनोत्री धाम के पैदल मार्गों पर तैनाती कर रहा है, जो तीर्थयात्रियों को प्रकृति के विभिन्न रूपों से होने वाले प्रभाव एवं बचाव के बारे में जानकारी देंगे। वे पहाड़ की विषयम परिस्थितियों में संतुलित भोजन के बारे में भी यात्रियों जानकारी देंगे। कई नामी गिरामी अस्पतालों, मेडिकल कालेजों ने चारधाम यात्रा में अधिकाधिक सहयोग की पेशकश की है। मैक्स सुपर स्पैशिएलिटी हास्पीटल देहरादून की ओर से जनपद रूद्रप्रयाग के गौरीकुंड में एक एक हृदय रोग विषेशज्ञों की तैनाती की जाएगी, जहां गंभीर मामले में टेली कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वे अपने मुख्यालय से भी समय-समय पर संपर्क स्थापित कर मरीज का बेहतर उपचार करेंगे। इसके अलावा जनपद चमोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कर्णप्रयाग में मैक्स अस्पताल एक चिकित्सकीय दल तैनात करेगा, जो ट्रामासेंटर का संचालन करेंगे। मैक्स यात्रा मार्ग पर तैनात चिकित्सकों को तीन दिवसीय एडवांस लाईफ सपोर्ट प्रशिक्षण दे जा चुका है। यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपचार हेतु क्लीनिकल प्रोटोकाल्स मैक्स हास्पीटल स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएगा, इसके अलावा टैलीमैडिसन की सुविधा भी दी जायेगी।
अहमदाबाद के ठाकरसी चैरिटेबिल चिकित्सालय ने अधिक ठहराव वाले स्थलों कर्णप्रयाग, जोशीमठ, रूद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी में विशेषज्ञ डाक्टरों की चिकित्सा सेवा देने की पेशकश की है। ठाकरसी चैरिटेबिल चिकित्सालय इन स्थलों में मेडिसन, आर्थों, गायनी, सर्जरी एवं पेड्रियाटिक के विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती करेगा। यात्राधाम के प्रवेशद्वार ऋषिकेश एवं हरिद्वार में आईएमए तथा हिमालयन इस्टीट्यूट के डाक्टर यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां उपलब्ध कराएंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कर्णप्रयाग में ट्रामा सेंटर में एक सप्ताह के लिए हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ तथा दो जीडीएमओ की सेवाएं उपलब्ध कराएगी। विगत 23 अप्रैल को उत्तरकाशी तथा 25 अप्रैल को रूद्रप्रयाग एवं 26 अप्रैल को गोपेश्वर में पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा चुका है। चार धाम वाले जनपदों रूद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तरकाशी के दो-दो चिकित्साधिकारी को 15-15 दिनों का हृदय रोग उपचार प्रशिक्षण, एमआरपी शिविरों में एक-एक चिकित्सक, फार्मासिस्ट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा दो आकस्मिक मेडिकल टैक्नीशियन की तैनाती की गयी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य सलाहकार डॉ एचजीएस मनराल, अपर निदेशक डॉ आशा सिंह, देव संस्कृति विद्यालय के डॉ चंद्र प्रकाश त्रिपाठी उपस्थित थे।