स्वतंत्र आवाज़
word map

मसूरी में एलईडी लाईटें लगाई गईं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 11 May 2013 09:44:05 AM

vijay bahuguna

देहरादून। उत्तराखंड की पर्यटन पहचान मसूरी में एलईडी स्ट्रीट लाईट योजना का मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने लोकार्पण करते हुए कहा कि अधिकारियों में प्रदेश के प्रति जुड़ाव की भावना जरूरी है। नौकरी को दैनिक दिनचर्या की तरह लेने से विकास योजनाएं प्रभावी तरीके से क्रियांवित नहीं हो पाएंगी। केंद्र व राज्य सरकार ने अनेक जनहितकारी योजनाएं प्रारंभ की हैं, जिला व स्थानीय स्तर पर इन योजनाओं को धरातल पर सफलतापूर्वक साकार करने के लिए अधिक निष्ठा व दृढ़ता से कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा के स्त्रोतों के विकास के लिए भी काम करना होगा। उत्तराखंड में 700 मेगावाट गैर परंपरागत ऊर्जा के उत्पादन की क्षमता है, मसूरी देश-विदेश के पर्यटकों में प्रसिद्ध है, यहां की समस्याओं को दूर करने व सुनियोजित विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। पार्किंग के लिए एमडीडीए कार्य कर रहा है, प्रयास किया जाएगा कि पेयजल सहित कुछ योजनाओं को एसपीए में रखा जाए, ताकि केंद्र से आवश्यक धनराशि मिल सके। मसूरी में ऊर्जा बचत हेतु पावर फाईनेंस कार्पोरेशन, भारत सरकार ने सीएसआर के अंतर्गत यह राशिउपलब्ध कराई है। इन लाईटों से प्रति वर्ष लगभग 1.5 लाख यूनिट विद्युत की बचत हो सकेगी। हल्द्वानी शहर में 386 एलईडी स्ट्रीट लाईटों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।
पर्यटन व वैकल्पिक ऊर्जा मंत्रीअमृता रावत ने कहा कि एलईडी स्ट्रीट लाईट योजना की शुरूआत मसूरी में हुई है, इसे पूरे उत्तराखंड में लागू करेंगे, देहरादून से मसूरी के रास्ते में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए विभाग तैयार है। बिजली की कमी को देखते हुए परंपरागत ऊर्जा के साथ ही गैर परंपरागत संसाधनों को महत्व दिया जाए, लोगों को सोलर ऊर्जा को अपनाने के लिए आगे आना चाहिए। दीर्घकाल में यह तुलनात्मक रूप से सस्ती पड़ती है। मसूरी में पार्किंग के लिए भूमि उपलब्ध हो गई है, पर्यटन स्थलों में पेयजल, पार्किंग व शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता दी जा रही है, महत्वाकांक्षी रोपवे निर्माण से मसूरी में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।
राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पारंपरिक विद्युत बल्बों के स्थान पर सीएफएल उपलब्ध कराने हेतु बचत लैंप योजना तैयार की है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 4-4 सीएफएल उपलब्ध कराई जानी है, यह योजना शीघ्र ही यूपीसीएल के माध्यम से लागू की जा रही हैं। स्थानीय विधायक गणेश जोशी, नगर पालिका मसूरी के अध्यक्ष मनमोहन मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मनमोहन मल्ल ने मंसूरी से संबंधित मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]