स्वतंत्र आवाज़
word map

कश्मीरी पंडितों ने किए कुलदेवी के दर्शन!

ज्येष्ठ अष्टमी पर माता खीर भवानी मंदिर में पहुंचे आस्थावान

कुल देवी का कश्मीरी पंडितों में एक विशेष आध्यात्मिक महत्व

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 9 June 2022 01:31:24 PM

the faithful reached the mata kheer bhavani temple on jyestha ashtami

गांदरबल (कश्मीर)। कश्मीर घाटी के गांदरबल में प्रसिद्ध माता खीर भवानी मंदिर में ज्येष्ठ अष्टमी पर लगभग 18,000 कश्मीरी पंडितों और श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। गौरतलब हैकि हर साल इस शुभ दिन पर यहां खीर भवानी मेले का आयोजन किया जाता है और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न भागों से यहां श्रद्धालु दर्शन केलिए बड़ी भारी संख्या में आते हैं। माता खीर भवानी कश्मीरी पंडितों की कुलदेवी मानी जाती हैं, जिनकी यहां बहुत मान्यता है। ज्येष्ठ अष्टमी कश्मीरी पंडित भाइयों और बहनों केलिए अत्यधिक धार्मिक महत्व रखती है। वर्षों से खीर भवानी मेला कश्मीर में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक बना हुआ है। इस आयोजन में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे और स्वयं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसकी मॉनीटरिंग की थी। शाम की आरती में लगभग 2,500 कश्मीरी पंडित भक्तों ने भाग लिया।
माता खीर भवानी मंदिर एक पवित्र झरने के ऊपर बना है, जिसकी धार्मिक पवित्रता का दुनियाभर के कश्मीरी पंडित भक्तों केबीच एक विशेष आध्यात्मिक महत्व है। वर्ष 2020 और 2021 में कोविड के कारण यहां खीर भवानी मेला का आयोजन नहीं हो पाया था। श्रद्धालुओं केलिए श्रीनगर एयरपोर्ट, टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर, डल लेक साइड नेहरू पार्क, शंकराचार्य मंदिर, शिवपोरा, बीबी कैन्ट, इंदिरानगर आदि क्षेत्रों में जहां हिंदू समुदाय बड़ी संख्या में रहते हैं, वहां से मुफ्त बस सेवा चलाई गई थी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया, मंदिर परिसर के समीप यात्रियों के वाहनों केलिए पार्किंग की सुविधा और सभी उपयुक्त स्थानों पर मोबाइल यूरिनल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। कई गैरसरकारी संगठनों और नागरिक समाज ने भी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा केलिए व्हील चेयर और अन्य सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की थी। स्वास्थ्य विभाग ने विशेष स्वास्थ्य जांच स्टॉल लगाए थे, जहां कई श्रद्धालुओं ने परामर्श लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ज्येष्ठ अष्टमी पर ट्वीट संदेश के माध्यम से कश्मीरी पंडितों को बधाई दी और कहाकि हम माता खीर भवानी से सभी की भलाई और समृद्धि केलिए प्रार्थना करते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी कश्मीरी पंडितों को ज्येष्ठ अष्टमी की बधाई देते हुए कहाकि ज्येष्ठ अष्टमी मां खीर भवानी की आराधना का विशेष पर्व है और हम सभी मां खीर भवानी के चरणों में नमन कर देश की उन्नति एवं समृद्धि की प्रार्थना करते हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीरी पंडित समुदाय को बधाई देते हुए कहाकि यह शुभ अवसर धार्मिक जीवन, प्रेम, करुणा और सद्भाव का उत्सव है, आइए हम माता खीर भवानी से प्रार्थना करेंकि वह हमें धर्म के मार्ग पर ले जाएं और हमारी भूमि को शांति, सुख और समृद्धि प्रदान करें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]