स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 12 September 2022 01:43:27 PM
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह इवनिंग कॉलेज में 1 से 15 सितंबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वच्छता जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने 'स्वच्छता ही सेवा' की शपथ ली और स्वच्छता केप्रति सदैव समर्पित रहने का संकल्प भी लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शरद कुमार यादव ने स्वच्छता जनजागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों का स्वच्छता केसाथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित एवं संवर्धित रखने के उद्देश्य से दैनिक जीवनचर्या में उपयोग में लिए जानेवाले सभी प्रकार के एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। उन्होंने सभीको इस कार्य हेतु प्रेरित करने पर भी बल दिया, ताकि स्वच्छता केसाथ पर्यावरण को संवर्धित एवं संरक्षित किया जा सके।
शरद कुमार यादव ने स्वच्छता अभियान के महत्व को बताते हुए कहाकि स्वस्थ समाज सेही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। इस दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों के समूह ने कॉलेज परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्रोंमें जाकर सफाई अभियान, स्वच्छता जागरुकता और अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित बैनर एवं पोस्टर्स का प्रदर्शन करके नागरिकों को जागरुक किया। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण भी हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बढ़चढ़कर पेड़-पौधों को पल्लवित और पुष्पित करने का संकल्प लिया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसके सिन्हा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को आनेवाली पीढ़ी केलिए सतत विकास में स्वच्छता और वृक्षारोपण की महत्वपूर्ण भूमिका का संदेश दिया। स्वच्छता जनजागरुकता अभियान में सैकड़ों की संख्या में छात्र और कॉलेज के शिक्षक प्रोफेसर सीएस दुबे, डॉ सौरभ, डॉ गौरव, डॉ सुमन, डॉ अरुणा, डॉ संतोष और डॉ प्रनीता उपस्थित थे।