स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 15 September 2022 05:25:17 PM
नई दिल्ली। संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा हैकि आनेवाले समय में देशभर में दूरसंचार क्षेत्रमें और भी सुधार देखने को मिलेंगे और हमें इसकी सेवाकी गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार लाकर अपने हिस्से का काम करना होगा। संचार मंत्री देशमें डिजिटल अवसंरचना प्रदाता उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष निकाय डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन की ओरसे आयोजित मुख्य वार्षिक कार्यक्रम-2022 को संबोधित कर रहे थे। अश्विनी वैष्णव ने कहाकि संचार सेवा गुणवत्ता मानकों में उल्लेखनीय वृद्धि की जानी चाहिए और इसके लिए दूरसंचार विभाग को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने संचार सेवा की गुणवत्ता के मानकों में उल्लेखनीय वृद्धि करके आजकी तुलना में लगभग 3X या 4X करने केलिए दूरसंचार विभाग को नया परामर्श पत्र भेजने की सलाह दी।
संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहाकि 5जी की यात्रा बहुतही रोमांचकारी होगी। उन्होंने कहाकि अनेक देशों को 40 से 50 प्रतिशत कवरेज तक पहुंचने में कई साल लग गए, लेकिन हम बहुतही प्रबलता केसाथ समयावधि को लक्षित कर रहे हैं, सरकार ने अल्पावधि में 80 प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य दिया है और हमें निश्चित रूपसे बहुतही कम समयावधि में कम से कम 80 प्रतिशत कवर करना चाहिए। अश्विनी वैष्णव ने कहाकि दूरसंचार ऑपरेटरों और अवसंरचना प्रदाताओं सहित उद्योग को देशमें संचार सेवाओं की गुणवत्ता केलिए पूरी ऊर्जा से बढ़ना होगा, अब जबकि कई सुधारों की घोषणा की जा चुकी है और कई सुधार होनेवाले हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहाकि ये कदम एकतरफा नहीं हो सकते, बल्कि समीकरण पारस्परिक होने चाहिएं। संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने कहाकि हमारा देश विकासशील देशसे विकसित देशमें परिवर्तित हो रहा है और इस दर्जे को प्राप्त करने में दूरसंचार क्षेत्रकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का उल्लेख करते हुए कहाकि आगे बढ़ने केलिए इस क्षेत्र का यही नारा होना चाहिए।
संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने कहाकि दूरसंचार क्षेत्र के विकास केलिए उपयोगकर्ताओं तक कनेक्टिविटी बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने दूरसंचार ऑपरेटरों को इस दिशा में कड़ी मेहनत करने का परामर्श दिया। उन्होंने कहाकि 5जी कनेक्टिविटी को स्वास्थ्य, शिक्षा, खनन, परिवहन, लॉजिस्टिक क्षेत्र आदि में प्रमुख भूमिका निभानी होगी। मुख्य वार्षिक कार्यक्रम का विषय 'गति शक्ति विजन फॉर 5जी एंड बियॉन्ड' था। कार्यक्रम के दौरान ईवाई-डीआईपीए के 'गतिशक्ति-भारत में त्वरित डिजिटल अवसंरचना लाने का मार्ग प्रशस्त करना' शीर्षक वाले श्वेतपत्र का भी अनावरण किया गया। श्वेतपत्र में इस तथ्य पर ध्यान केंद्रित किया गया हैकि 5जी का आगमन भारत केलिए महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाला होगा और इसका सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने पर इसका गहरा प्रभाव पड़ने की संभावना है। डेटा ट्रैफ़िक में 5जी से वृद्धि होने की संभावना है, जिसकी वजह से मौजूदा नेटवर्क को अद्यतन करने और नए ग्रीनफ़ील्ड बनाने की आवश्यकता होगी। ऐसा दूरसंचार उद्योग में रुझानों के भविष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए करना होगा।
ट्राई के अध्यक्ष डॉ पीडी वाघेला, के राजारमन अध्यक्ष डीसीसी और सचिव (टी) दूरसंचार विभाग, डॉ राजेश कुमार मुख्य सचिव मणिपुर, आनंद सिंह संयुक्त सचिव डीओटी, संजय कुमार सीएमडी रेलटेल, सुभाष चंद महानिदेशक डीओटी, डॉ सुशील कुमार चतुर्वेदी सीईओ एसेंड टेलीकॉम, जेनेट व्हाइट हैड ऑफ पब्लिक पॉलिसी, एपीएसी, जीएसएमए, जैक हेडन अनुसंधान प्रमुख एपीएसी टावर एचेंज, मिलिंद जोशी पार्टनर-ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स और महीप जैन प्रबंध निदेशक मैक्वेरी कैपिटल भी उपस्थित थे।