स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 19 November 2022 02:07:22 PM
लखनऊ। लखनऊ के प्रतिष्ठित और प्रबंधन शिक्षा में श्रेष्ठता केलिए प्रसिद्ध प्रबंध संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्नालॉजी संस्थान (आईएमआरटी) से केटीएल नेक्सा ने कई मेधावियों का कैंपस प्लेसमेंट में चयन किया है। केटीएल नेक्सा के उपाध्यक्ष अतीत खुल्लर एवं महाप्रबंधक अली अहमद ने प्रदेश के दूरस्थ जिलों से आईएमआरटी लखनऊ आकर प्रबंधन की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को चुना। चयनित छात्र-छात्राओं में विश्वास सिंह, प्रिया सिंह, आलोक श्रीवास्तव, आदर्श सिंह, दिव्या सक्सेना सहित दर्जनों मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस अवसर पर आईएमआरटी के चेयरमैन डीआर बंसल ने चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलताओं और जीवन में श्रेष्ठ अवसरों केलिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। डीआर बंसल ने प्रबंध संस्थान आईएमआरटी के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहाकि यह प्रबंध संस्थान गुणवत्तायुक्त प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने के फलस्वरूप ही देश की जानी-मानी औद्योगिक और सेवा प्रदाता आदि कंपनियों की पसंद है, जिनके यहां प्लेसमेंट में आईएमआरटी के छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता मिलती है।
लखनऊ में आईएमआरटी के नाम से विख्यात प्रबंध संस्थान के चेयरमैन डीआर बंसल ने कहाकि प्लेसमेंट जीवन में नई उड़ान भरने और बड़ी उम्मीदों का सपना दिखाता है, प्रतिभा को ऊंचाई तक ले जाता है। उन्होंने कहाकि आज प्रबंधन शिक्षा एक चुनौती है, जोकि व्यावसायिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की तेज और परिणामकारी प्रतिस्पर्धा और व्यवसाय के नए मार्ग प्रशस्त करती है। इस कैंपस प्लेसमेंट का जिन्हें मौका नहीं मिला है, डीआर बंसल ने उन्हें और ज्यादा परिश्रम करने केलिए प्रेरित किया और अगली सफलता केलिए उत्साह से लबरेज किया। गौरतलब हैकि डीआर बंसल भारतीय वन सेवा के अधिकारी रहे हैं और उनका प्रबंधन एवं प्रशासन के क्षेत्र में विलक्षण और वृहद अनुभव है, जो प्रबंध संस्थान के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तायुक्त प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने में बहुत काम आ रहा है और छात्र-छात्राओं को इसका श्रेष्ठतम लाभ मिलता है।