स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 22 July 2023 02:20:50 PM
नई दिल्ली। नेवी चिल्ड्रेन स्कूल दिल्ली के दसवीं और बारहवीं कक्षा में उपलब्धियां पानेवाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है। नेवी वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन की उपाध्यक्ष जरीन सिंह ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई और प्रेरणाएं दीं। उन्होंने उनसे जीवन की भविष्य की चुनौतियों का सामना करने केलिए खुदको आवश्यक कौशल से सुसज्जित करने के प्रयास जारी रखने का आग्रह किया। जरीन सिंह ने छात्र-छात्राओं का उन शिक्षकों, माता-पिता और गुरुओं केप्रति आभार व्यक्त करने का भी आह्वान किया, जिन्होंने सफलता की राह पर उनका मार्गदर्शन किया और हर विपरीत स्थिति में उनका साथ निभाया।
जरीन सिंह ने कहाकि नेवी चिल्ड्रेन स्कूल दिल्ली हमेशा उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देने केलिए प्रतिबद्ध रहता है, स्कूल छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण केसाथ ही उनमें उत्कृष्टता को समृद्ध करता है, जिसका उद्देश्य उनका समग्र विकास है। पुरस्कार समारोह छात्रों के ज्ञान की निरंतर खोज को स्वीकार करने और अपने साथियों केलिए एक उज्ज्वलित उदाहरण स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था। नेवी चिल्ड्रेन स्कूल की प्रधानाचार्या ओशिमा माथुर ने छात्र-छात्राओं की सराहना की और उनकी उपलब्धियों में उनके माता-पिता का धन्यवाद दिया। पुरस्कार समारोह में दसवीं और बारहवीं कक्षा में शैक्षणिक उपलब्धियां प्राप्त करने वालों को पीटीए, नेवी एजुकेशन सोसाइटी, आईएनएस इंडिया और एनडब्ल्यूडब्ल्यूए के स्थापित पुरस्कार प्रदान किए गए।
शिक्षक अभिभावक समिति के पुरस्कार कमांडर साजिद खान, उपाध्यक्ष और कमांडर सहया जॉन, मानद संयुक्त सचिव ने प्रदान किए। एनईएस पुरस्कार कमोडोर (नौसेना शिक्षा)-द्वितीय ने और आईएनएस इंडिया पुरस्कार कमांडिंग ऑफिसर ने दिए। समारोह में कमोडोर सतीश शेनाई, कमांडिंग ऑफिसर, आईएनएस इंडिया, कमोडोर एडविन जोथी राजन, सीएमडीई (नौसेना शिक्षा) द्वितीय, शिक्षक अभिभावक समिति के सदस्य, छात्र और अभिभावक भी उपस्थित थे। समारोह केबाद मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कार विजेता छात्रों से बातचीत भी की।