स्वतंत्र आवाज़
word map

नारियल बागवानी पर राष्‍ट्रीय स्‍तर के पुरस्‍कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 27 June 2013 11:32:48 AM

coconut tree

नई दिल्‍ली। नारियल विकास बोर्ड ने नारियल की बागवानी तथा विपणन को बढ़ावा देने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर के पुरस्‍कारों की शुरूआत करने का निर्णय लिया है। बीस श्रेणियों में 25,000 से 50,000 रूपए की राशि तक के पुरस्‍कार दिए जाएंगे। इन श्रेणियों में राष्‍ट्रीय तथा स्‍थानीय स्‍तर पर उत्‍कृष्‍ट किसान, उत्‍कृष्‍ट प्रसंस्‍करणकर्ता, उत्‍कृष्‍ट शोधकर्ता, नारियल से बनने वाले शिल्‍प में उत्‍कृष्‍ट शिल्‍पकार तथा नारियल उत्‍पादों के उत्‍कृष्‍ट निर्यातक शामिल हैं। महिला से संचालित उत्‍कृष्‍ट नारियल प्रसंस्‍करण इकाई के लिए भी एक पुरस्‍कार है। नारियल विकास बोर्ड ने किसान श्रेणी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2013 तथा अन्‍य श्रेणियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, तय की है। आवेदन संबंधित राज्‍य कृषि/बागवानी विभागों में किए जाएंगे। पुरस्‍कारों से संबंधित अन्‍य विवरण coconutboard.gov.in पर उपलब्‍ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]