स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 8 May 2024 06:38:26 PM
करीमनगर (तेलंगाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के तहत आज तेलंगाना के करीमनगर और वारंगल में विशाल चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस बीआरएस एवं इंडी गठबंधन की राजनीतिक तुष्टीकरण की सच्चाईयां जनता के समक्ष उजागर कीं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया, इस चरण केबाद कांग्रेस और इंडी गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है, अभी चार चरण के चुनाव बाकी हैं और जनता-जनार्दन के आर्शीवाद से भाजपा और एनडीए तेजीसे विजय रथ को आगे लेजा रही है। उन्होंने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहाकि कांग्रेस सीटों की तलाश में मैग्निफाईंग ग्लास केसाथ अपनी सीट खोज रही है और मैं यहां जो उत्साह देख रहा हूं वह मुझे और अधिक आश्वस्त करता हैकि अगले चरण में एक मैग्नीफाइंग ग्लास भी पर्याप्त नहीं होगा और कांग्रेस को सीटें खोजने केलिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री ने कहाकि कांग्रेस की हार करीमनगर में इस तरह से तय हो गई हैकि कांग्रेस बहुत मुश्किल से चुनाव लड़ने केलिए अपने प्रत्याशी को मना पाई है और बीआरएस का इस क्षेत्र में अता-पता ही नहीं है। उन्होंने कहाकि 40 साल पहले जब भाजपा के केवल 2 सांसद थे, उनमें से एक वारंगल क्षेत्र से थे, भाजपा के मुश्किल समय में भी वारंगल भाजपा केसाथ खड़ा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि यहां की जनता-जनार्दन का एहसान चुकाने केलिए हम उनको बीआरएस और कांग्रेस के कसते शिकंजे से बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहाकि आज जनता का सपना विकसित भारत विकसित तेलंगाना है, जनता-जनार्दन ने 10 वर्ष का मोदी का काम देखा है, उसके एक वोट से भारत विश्व में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया, जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया और भारत रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना गया है। उन्होंने कहाकि भारत में सामर्थ्य की कभी कमी नहीं रही, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कई वर्षों तक देश के हर सामर्थ्य को तबाह किया, देश की अर्थव्यवस्था, कृषि और टेक्सटाइल क्षेत्र सदियों से भारत की ताकत थी, मगर कांग्रेस ने उसको भी तबाह कर दिया, कांग्रेस इसकी सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने कहाकि भाजपा और एनडीए ने 10 वर्ष में हर क्षेत्र को आगे बढ़ाया है, भाजपा कृषि क्षेत्र का आधुनिकीकरण कर रही है, किसान को किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है और फसल बीमा का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहाकि एनडीए सरकार देश में टेक्सटाइल पार्क बना रही है, आज कौशल विकास से आर्थिक सहायता तक हर स्तरपर भाजपा सरकार जनता केसाथ खड़ी है। प्रधानमंत्री ने कहाकि कांग्रेस हो या इंडी गठबंधन जहां सत्ता में आए वह राज्य इनके लिए एटीएम बन जाता है, अभी झारखंड से नोटों के ढेर बरामद किए गए हैं, कांग्रेस के एक सांसद के घर से 300 करोड़ रुपए नगद बरामद किया गया था और जब मोदी इनके कालेधन और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करता है तो वे मोदी को गाली देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि बीआरएस की नीतियां भी एससी और एसटी समुदाय को धोखा देने वाली हैं, वर्ष 2014 में बीआरएस ने आपसे एक दलित सीएम बनाने का वादा किया था, फिरभी जब उस वादे को पूरा करने की बात आई तो वह लड़खड़ा गए, अपनी तुष्टिकरण नीति के कारण बीआरएस ने वर्ग विशेष को एक आईटी पार्क समर्पित करने का वादा किया था। नरेंद्र मोदी ने कहाकि जब जनता ने 2014 में भाजपा को मौका दिया तो हमने एक दलित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिया, फिर 2019 में भाजपा ने देश को एक आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बनाया, मगर कांग्रेस मुर्मूजी के राष्ट्रपति बनाने के ख़िलाफ़ है, क्योंकि कांग्रेस के युवराज के अमेरिका में एक दार्शनिक और मार्गदर्शक अंकल हैं, जो कांग्रेस की उलझन में तीसरे अंपायर (सैम पित्रोदा) की तरह काम करते हैं, उन्होंने कहा हैकि सांवली चमड़ी वाले लोग अफ़्रीका से हैं। कांग्रेस ने त्वचा का रंग देखकर यह मान लियाकि द्रौपदी मुर्मू अफ्रीका से हैं और इसलिए उनकी त्वचा का रंग सांवला है तो उन्हें हराना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहाकि हम श्रीकृष्ण की पूजा करने वाले लोग हैं, चमड़ी के रंग से हमे फर्क नहीं पड़ता। आज शहजादे के फिलॉस्फर ने जो मेरे देश के बारे में बोला है और गाली दी है, वह सहनीय योग्य नहीं है। उन्होंने प्रश्न कियाकि क्या हम चमड़ी के रंग के आधार पर किसी व्यक्ति की योग्यता तय कर सकते हैं? चमड़ी के रंग का खेल खेलने केलिए शहजादे को किसने अनुमति दी है? ये ऐसा कहकर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहाकि भाजपा राष्ट्र प्रथम सिद्धांत में विश्वास करती है, लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में 'परिवार प्रथम' सिद्धांत पर काम करते हैं, कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से परिवार से, परिवार के द्वारा, परिवार केलिए हैं, ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहाकि कांग्रेस और बीआरएस को एकसाथ बांधने वाला एकमात्र गोंद भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति, जीरो गवर्नेंस मॉडल है, इसलिए जनता को भाजपा को वोट देकर तेलंगाना को इन भ्रष्ट पार्टियों के चंगुल से बचाना है। उन्होंने कहाकि अपने परिवार के हितों केलिए बीआरएस ने तेलंगाना के सभी परिवारों के सपने तोड़ दिए। उन्होंने कहाकि कांग्रेस का इतिहास हैकि आजादी केबाद जनता को कांग्रेस से देश को आगे बढ़ाने की उम्मीद थी, लेकिन कांग्रेस ने देश हित के बजाये अपने परिवार को प्राथमिकता दी, देश के डूबने से भी इनके परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ा, कांग्रेस ने परिवार प्रथम नीति के चलते ही पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का भी अपमान किया और उनके निधन केबाद उनके पार्थिव शरीर को सम्मान नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने कहाकि भाजपा-एनडीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव जी को भारतरत्न से सम्मानित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पीवी नरसिम्हा राव के परिजनों से मुलाकात का जिक्र किया और कहाकि उनके परिवार की 3 पीढ़ियों से मिलकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही थीकि एक परिवार ने देश केलिए अनेकों काम किए हैं, लेकिन कांग्रेस ने जो उनके परिवार केसाथ व्यवहार किया है वह असहनीय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि करप्शन कांग्रेस और बीआरएस को जोड़े हुए है, ये दोनों एकदूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, लेकिन पीछे से दोनों एकही करप्शन सिंडीकेट का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि इन दिनों तेलंगाना से दिल्ली तक डबल आर टैक्स की बहुत चर्चा हो रही है, डबल आर ने कलेक्शन में ट्रिपल आर को फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है, कांग्रेस ने राज्य में ऐसी लूट मचा रखी हैकि ये डबल आर टैक्स हजारों करोड़ रुपए कुछ ही दिनों में लूट लेता है, एक आर तेलंगाना को लूटकर दिल्ली में बैठे दूसरे आर को पैसा देता है। प्रधानमंत्री ने कहाकि कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी पिछले पांच वर्ष से पांच उद्योगपतियों की माला जप रहे थे और फिर अंबानी-अडानी पर आ गए, लेकिन चुनाव घोषित होते ही इन्होंने अंबानी-अडानी का नाम लेना बंद कर दिया। उन्होंने कहाकि राहुल गांधी को देश को जवाब देना होगाकि उन्होंने कितना कालाधन लिया है, जो रातों रात अंबानी-अडानी का नाम लेना बंद कर दिया है। उन्होंने कहाकि कांग्रेस और बीआरएस दोनों मिलकर तुष्टिकरण कर रही हैं, इतने वर्ष से कांग्रेस-बीआरएस ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को लीज पर दिया हुआ है, लेकिन एआईएमआईएम को पहलीबार भाजपा ने चुनौती दी है, भाजपा की इस चुनौती एआईएमआईएम तो घबराई हुई है ही, लेकिन उससे ज्यादा कांग्रेस और बीआरएस घबराए हुई हैं, हैदराबाद में कांग्रेस-बीआरएस दोनों एआईएमआईएम का समर्थन कर रही हैं।
नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज विश्व अस्थिरता एवं असामंजस्य से जूझ रहा है और ऐसे कठिन समय में हम अपने रक्षकों को निराश नहीं कर सकते और देश की कमान गलत हाथों में नहीं जाने दे सकते। उन्होंने उल्लेख कियाकि 10 पहले की कांग्रेस की केंद्र की सरकार के पापों को कोई भूल नहीं सकता, आये दिन में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला सामने आते थे, देश के बड़े-बड़े शहरों में बम धमाके होते थे, जहां कांग्रेस आई वहां प्रॉब्लेम लाई देश केवल यही देख रहा था, इस बार इंडी गठबंधन 5 साल 5 पीएम का फार्मूला लेकर आई है, यह कल्पना से भी परे हैकि अगर इन लोगों को देश की सत्ता मिली तो वे देश का क्या हाल करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहाकि हर वर्ष एक नया पीएम बनाने से देश का विकास नहीं हो सकता, कांग्रेस कैसे लोगों को धोखा देती है, यह तेलंगाना की जनता से बेहतर कोई नहीं जानता, कांग्रेस ने कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था, अब वे इसे लोकसभा चुनाव खत्म होने तक टाल रहे हैं, ताकि वे उस वादे को लटकाए रख सकें। प्रधानमंत्री ने कहाकि वे अपने वादों को निभाने केलिए हमारे देवताओं की कसम खाते हैं, वहीं दूसरी ओर वे सनातन धर्म को अपमानित करते हैं। उन्होंने कहाकि कांग्रेस ने तेलंगाना आंदोलन में बलिदान देने वाले परिवारों को पेंशन देने का वादा पूरा नहीं किया, 250 वर्ग गज जमीन देने का वादा, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन आजतक महिलाएं उस पैसे का इंतेजार कर रही है, तेलंगाना में बिजली कटौती इतनी बढ़ गई हैकि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है, ऐसी विश्वासघाती कांग्रेस देश और जनता का भला नहीं कर सकती है।
प्रधानमंत्री ने कहाकि कांग्रेस के तुष्टीकरण की कीमत सबसे ज्यादा एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग को चुकानी पड़ती है, कांग्रेस फिर एकबार इस समाज के विरुद्ध षड्यंत्र कर रही है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि देश का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ है, लेकिन कांग्रेस एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर वर्ग विशेष को देना चाहती है, जो इनका वोटबैंक है। उन्होंने उल्लेख कियाकि इंडी गठबंधन के एक बड़े नेता ने खुलेआम पूरा का पूरा आरक्षण वर्ग विशेष को देने की वकालत की है, ये लोग मदिगा समाज को उनके अधिकार दिए जाने के खिलाफ हैं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि तेलंगाना संस्कृति और श्रद्धा केलिए प्रख्यात है, अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर के स्तंभ और दरवाजों का निर्माण तेलंगाना के लोगों द्वारा भेजी गई सामग्री से हुआ है। उन्होंने कहाकि देश का हर व्यक्ति प्रभु श्रीराम के दर्शन करना चाहता है, परंतु कांग्रेस के मंसूबे श्रीराम मंदिर पर ताला लगाने के हैं, कांग्रेस के एक पूर्व नेता ने ही ये खुलासा किया हैकि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट का निर्णय पलटकर श्रीराम मंदिर का निर्माण रोकने का षड्यंत्र रच रहे थे, लेकिन राहुल गांधी ये नहीं जानतेकि श्रीराम मंदिर की रक्षा केलिए तेलंगाना की जनता कांग्रेस को राज्य ही नहीं पूरे देश से साफ करने वाली है। प्रधानमंत्री ने स्थानीय भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाकर देश में फिर एकबार मोदी सरकार बनाने और मोदी को मजबूत बनाने की अपील की। चुनावी जनसभा में करीमनगर प्रत्याशी बंडी संजय कुमार, पेद्दापल्ली प्रत्याशी गोमासा श्रीनिवास, आदिलाबाद प्रत्याशी गोदाम नागेश, वारंगल प्रत्याशी अरूरी रमेश और पार्टी नेता भी उपस्थित थे।