स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 19 February 2025 04:52:35 PM
नई दिल्ली। भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) आदिवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक कल्याण को और विस्तार देकर उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाने के अपने प्रयासों को बढ़ावा दे रहा है। जनजातीय समुदायों केलिए व्यापार से उपभोक्ता (बी2सी) से व्यापार से व्यापार (बी2बी) बढ़ाने की एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ट्राइफेड ने जनजातीय व्यवसायों को और ज्यादा सुविधाजनक बनाने केलिए मीशो, भारतीय पाककला संघों के महासंघ (आईएफसीए) और महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण संस्थान (एमजीआईआरआई) से समझौता किया है। राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आदि महोत्सव केदौरान 18 फरवरी को इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह व्यापार से व्यापार दृष्टिकोण के कार्यांवयन और जनजातीय उत्पाद बाज़ार के संवर्द्धन को सुनिश्चित करने की महत्वपूर्ण पहल है।
भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म मीशो केसाथ समझौते का उद्देश्य जनजातीय उत्पादों को उनके सामाजिक वाणिज्य मंच पर शामिल करने केसाथ ही जनजातीय आपूर्तिकर्ताओं केलिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पहल भी करना है। भारतीय पाककला संघ अपने प्रौद्योगिकी मंच के माध्यम से पाककला पेशेवरों और होटल श्रृंखलाओं केसाथ दीर्घकालिक सहयोग स्थापित करने में सहायता करेगा। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण संस्थान ने कारीगरों केलिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण करने केलिए ज्ञान भागीदार के रूपमें भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ केसाथ भागीदारी की है। ट्राइफेड के महाप्रबंधकों ने मीशो की सार्वजनिक नीति और सरकारी मामलों की प्रमुख प्राची भूचर, आईएफसीए के शेफ मंजीत गिल और निदेशक एमजीआईआरआई डॉ आशुतोष ए मुरकुटे केसाथ ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक आशीष चटर्जी की उपस्थिति में देशभर में आदिवासी समुदायों के सामाजिक और आर्थिक विकास केलिए सहमति पत्रों का आदान-प्रदान किया गया।
ट्राइफेड भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय केतहत एक संगठन है, जो जनजातीय उत्पादों के विपणन विकास के माध्यम से जनजातीय समुदायों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास केलिए समर्पित है। ट्राइफेड बड़े महानगरों और राज्य की राजधानियों में जनजातीय कुशल शिल्पकारों और महिलाओं को सीधे बाजार तक पहुंच प्रदान करने केलिए ‘आदि महोत्सव राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव’ का आयोजन कर रहा है। महोत्सव का विषय ‘उद्यमिता, जनजातीय शिल्प, संस्कृति, भोजन और वाणिज्य की भावना का उत्सव’ है, जो जनजातीय जीवन के मूल लोकाचार का प्रतिनिधित्व करता है। मीशो मुख्य रूपसे सोशल कॉमर्स पर केंद्रित है, यह व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों को अपने पोर्टल के माध्यम से और अकसर व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया चैनलों के जरिए ऑनलाइन उत्पाद बिक्री की अनुमति देता है। यह प्लेटफ़ॉर्म कपड़ों, एक्सेसरीज, घरेलू सामान और अन्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
इंडियन फेडरेशन ऑफ कलिनरी एसोसिएशन एक पेशेवर संगठन है, जो भारत में पाक कला के विकास और प्रचार केलिए समर्पित है। यह एक राष्ट्रीय निकाय के रूपमें कार्य करता है, जो देशभर के शेफ और पाक कला पेशेवरों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है। आईएफसीए शिक्षा, नेटवर्किंग और शेफ, पाक कला शिक्षकों और आतिथ्य उद्योग केबीच सहयोग के माध्यम से पाक कला पेशे को आगे बढ़ाने केलिए काम करता है। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण संस्थान भारत में ग्रामीण औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने केलिए समर्पित एक संस्था है। इसकी स्थापना लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर सतत ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता के बारेमें महात्मा गांधी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने केलिए की गई थी।