स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अप्रैल से जून 2012 तक ग्रीष्मकालीन अवधि के दौरान यात्रियों की भीड़-भाड़ औरअसुविधा को दूर करने के लिए व्यापक इंतजाम किये हैं। गर्मियों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष रेलगाड़ियों के 5600 से अधिक फेरे लगाये जाने की योजना बनायी गई है। अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए लगभग 44 विभिन्न प्रमुख मार्गों पर विशेष रेलगाड़ियों के चलाये जाने की योजना तैयार की गई है।
गर्मियों में चलाई जाने वाली विशेष रेलगाड़ियों में से 14 रेलगाड़ियां अनारक्षित होंगी जबकि दो पूर्णत: वातानुकूलित और दस रेलगाड़ियां सुपर फास्ट दर्जे की होंगी। ये विशेष रेलगाड़ियां राज्यों के नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, बैंगलौर, जम्मू तवी, जयपुर, गुवाहाटी, लखनऊ और पुणे जैसे शहरों को जोड़ेगीं। रेलवे ने इन मार्गो को शामिल करके विशेष रेलगाड़ी समय-सारणी 2012 का भी प्रकाशन किया है जिसमें संबंधित मार्गो की जानकारी उपलब्ध होगी। यह समय-सारणी प्रमख स्टेशनों पर पांच रुपये की दर पर उपलब्ध रहेगी। नियमित आधार पर लगभग 119 नई सेवाएं शुरू की गईं हैं जो ग्रीष्मकालीन अवधि में भी उपलब्ध रहेंगी। रेलगाड़ियों की सहज संचालन क्षमता को ध्यान में रखते हुए नियमित रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी लगाये जाएंगे।
क्षेत्रीय रेलवे और मंडल रेलवे ने इस अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए कार्य योजना भी तैयार की है। आरक्षण कार्यालयों में निरीक्षण दस्ते भी तैनात किये जा रहे हैं और टिकटों के दुरूपयोग संबंधी मामलों को रोकने के लिए निगरानी भी बढ़ायी जा रही है। स्टेशनों पर अतिरिक्त कोचों, विशेष रेलगाड़ी आदि के बारे में नियमित उद्घोषणा के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं।