स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 15 January 2014 10:44:35 PM
देहरादून। उत्तराखंड सरकार में रिक्त पदों को भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जायेगा। मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने इस संबंध में सचिवालय में आयोजित बैठक में विभागीय सचिवों और विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे 25 जनवरी तक सभी विभागों में खाली पदों की जानकारी कार्मिक विभाग को दे दें और यह सूचना निर्धारित प्रारूप पर दें। नियमित भर्ती में कुल स्वीकृत और रिक्त पद श्रेणीवार आरक्षण की स्थिति की जानकारी के साथ देने के लिए कहा गया है। इसी तरह से आउटसोर्सिंग की भी जानकारी मांगी गई है।
उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षित रिक्त पदों के बैकलाग भरने के लिए अलग से विशेष भर्ती अभियान चलाया जायेगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, बीपी पांडेय, प्रमुख सचिव लोनिवि एसएस संधू, प्रमुख सचिव कृषि रणवीर सिंह, सचिव पर्यटन उमाकांत पवार, सचिव मनीषा पवांर, अजय प्रद्योत, सीएमएस बिष्ट, एमसी जोशी, एमके जोशी, अपर सचिव राधिका झा, दिलीप जावलकर, उषा शुक्ला, विनय शंकर पांडेय, निधिमणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।