स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्‍ट्रपति भवन में मुगल गार्डेन का उद्यानोत्‍सव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 17 February 2014 01:20:11 AM

president pranab mukherjee

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मुगल गार्डेन के वार्षिक 'उद्यानोत्‍सव' का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुगल गार्डेन 16 मार्च, 2014 तक 10 बजे से 6 बजे तक हर रोज (सोमवार को छोड़कर) आम जनता के लिए खुला रहेगा।
इस वर्ष के उद्यानोत्‍सव का मुख्‍य आकर्षण ट्यूलिप के पौधे हैं, जो चरणबद्ध तरीके से लगाए गए हैं। करीब 5,000 रंग बिरंगे ट्यूलिप उद्यान की शोभा बढ़ा रहे हैं। आज जनता के लिए राष्‍ट्रपति संपदा के गेट नंबर 35 से प्रवेश और वापसी की अनुमति होगी। यह द्वार नार्थ एवेन्‍यू के निकट है। आगंतुकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने साथ पानी की बोतलें, ब्रीफकेस, हैंड बैग, लेडीज पर्स आदि लेकर न आएं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]