स्वतंत्र आवाज़
word map

एचआरडी में कापीराइट प्रतीक चिन्‍ह और वेब पोर्टल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 18 February 2014 02:10:07 PM

dr. mm pallam raju

नई दिल्‍ली। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ एमएम पल्‍लम राजू ने कल नई दिल्‍ली में कॉपीराइट पंजीकरण के लिए ई-फाइलिंग सुविधा के साथ कापीराइट कार्यालय के प्रतीक चिन्‍ह और वेब पोर्टल की शुरूआत की। मंत्रालय की वेबसाइट के आइपीआर चेयर्स की भी शुरूआत की गई। इस अवसर पर डॉ राजू ने कहा कि लेखकों, कलाकारों और विभिन्‍न कार्यों के रचनाकारों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पृथक कॉपीराइट कार्यालय और एक स्‍थाई कॉपीराइट बोर्ड स्‍थापित किया जा रहा है।
उन्‍होंने कहा कि कॉपीराइट कार्यालय के लिए एक अलग प्रतीक चिन्‍ह होने से इसकी अलग पहचान बन सकेगी और लोगों के साथ विशिष्‍ट संबंध स्‍थापित हो सकेगा। इस वेब पोर्टल में ई-फाइलिंग की सुविधा है और यह अधिक प्रभावकारी तरीके से जन सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक प्रमुख कदम होगा। मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि मंत्रालय ने ऑनलाइन खोज सुविधा की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि 1958 से अब तक के पंजीकृत कार्यों का विवरण देखा जा सके, इससे अनावश्‍यक खर्च को खत्‍म करने में मदद मिलेगी और कॉपीराइट रजिस्‍टर की तलाश में दिल्‍ली कार्यालय में आने के लिए लंबे सफर में खर्च होने वाले समय की बचत होगी। उच्‍च शिक्षा सचिव अशोक ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]