स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यों में आम चुनाव, उपचुनाव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 12 January 2013 05:05:32 AM

नई दिल्ली। मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है साथ ही राज्य विधान सभाओं में आकस्मिक रिक्तियों को भरने के लिए उपचुनाव भी कराए जा रहे हैं। मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभाओं का कार्यकाल 10 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च 2013 को पूरा होगा।
तय कार्य प्रणाली के मुताबिक चुनाव आयोग उन राज्‍यों की विधानसभा के लिए आम चुनावों का आयोजन करता है, जिनका कार्यकाल आसपास या लगभग एक साथ पूरा हो जाता है। भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 172 (1) के साथ अनुच्‍छेद 324 के अंतर्गत प्रदत्‍त अधिकारों, कर्तव्‍यों और कार्यकलापों के अनुसार लोक अधिनियम, 1951 के खंड-15 के मुताबिक मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभाओं के वर्तमान कार्यकाल के समाप्‍त होने से पूर्व नई विधानसभाओं के गठन के लिए चुनावों का आयोजन करना आवश्यक है।
विधानसभा क्षेत्र संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के आदेश, 2008 के द्वारा निर्धारित मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड राज्‍यों में विधानसभा सीटों की कुल संख्‍या और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आ‍रक्षित सीटों की संख्‍या इस प्रकार है-

राज्‍यविधानसभा सीटो की संख्‍याअनुसूचित जाति आरक्षितअनुसूचित जनजाति आरक्षित
मेघालय60शून्य55
नागालैंड60शून्य59
त्रिपुरा601020

उपचुनाव जल्द से जल्द कराए जाने की आयोग की स्पष्ट और निरंतर नीति रही है, ताकि कोई भी भारतीय नागरिक बेवजह बगैर प्रतिनिधित्व के न रहे। निम्नलिखित रिक्तियां स्पष्ट हैं जो कि किसी चुनाव याचिका अथवा न्यायालय में लंबित अपील के अध्यधीन है और संबंधित क्षेत्र का बचा हुआ कार्यकाल एक वर्ष से अधिक का है-
राज्य विधान सभाओं में रिक्तियां

क्र.सं.राज्य का नामविधानसभा क्षेत्रों की संख्या और नाम
1असम8–अलगापुर
2बिहार131-कल्याणपुर (अजा)
3महाराष्ट्र271–चांदगढ
4मिजोरम8-चलफिल्ह (अजजा)
5उत्तर प्रदेश340–भाटपर
6पश्चिम बंगाल293–नल्हाटी बीरभूम
751 –इंग्लिश बाजार
870 –रेजीनगर
9पंजाब73–मोगा

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]