स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 12 August 2014 03:21:10 PM
देहरादून। नगर निगम देहरादून में नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह को जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी चंद्रेश कुमार ने मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं मंत्रिगणों की उपस्थिति में शपथ दिलाई। इसके बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष जिला पंचायत डबल सिंह तथा जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के बुनियादी शीर्ष पद जिला पंचायतें हैं तथा जनता ने जो दायित्व एवं जिम्मेदारी सौपी है, उसका निर्वहन सभी को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत एक विशाल लोकतंत्र है, जिसमें 1 अरब 25 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या है, उनकी आकाक्षाएं भी बहुत बढ़ गई है, इसलिए लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के लिए सभी जन प्रतिनिधियों को मिल-जुल कर कार्य करना होगा।
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह ने भी नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपस्थित होने पर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में विकास की नींव रखकर सबको मिल-जुल कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिता ही विकास है। इस अवसर शीला देवी, रज्जो देवी, जूलों देवी, मेहर सिंह, शूरवीर सिंह, राधा देवी, टीको देवी, केसर सिंह नेगी, गंदेल सिंह, शीला देवी, दिनेश कुमार, अर्जुन सिंह, सूरत सिंह, शबनम, अजमेर सिंह, डिंपल, चित्रकला थापली, संध्या, मेघ सिंह, सुमित चौधरी, रमेश चंद्र, राशिद, संजय कुमार, देवेश्वरी देवली, बबीता नेगी, सुभाष शर्मा, मंजू, हीरा देवी, राजेश परमार, सविता चौहान, शकुंतला नेगी, हेमा पुरोहित, पुष्पा बड़थ्वाल, टीना, ताजेंद्र सिंह, मीता रावत, देवेंद्र सिंह, अनीता देवी, सुनीता देवी, लक्ष्मी सजवाण ने जिला पंचायत सदस्य पद की शपथ ली।
शपथ ग्रहण में वन्य एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लघु सिंचाई एवं पंचायती राज मंत्री प्रीतम सिंह, विधायक विकास नगर नव प्रभात, विधायक डोईवाला हीरा सिंह बिष्ट, विधायक खानपुर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक राजपुर राजकुमार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा, ब्लाक प्रमुख चकराता राजपाल सिंह, जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी चंद्रेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट गिरीश चंद्र गुणवंत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा खान, सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। बारह अगस्त 2014 को नव गठित जिला पंचायत की पहली बैठक भी जिला पंचायत सभागार में हुई, जिसमें सभी नव निर्वाचित सदस्य सादर आमंत्रित थे।