स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत और फिलीपींस में पर्यटन

फिलीपींस ने भारत में तलाशी संभावनाएं!

पर्यटन मंत्री को फिलीपींस आने का न्‍यौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 30 January 2015 04:06:46 AM

ramon r. jimenez meeting the minister of state for culture tourism dr mahesh sharma

नई दिल्ली। फिलीपींस के पर्यटन मंत्री रैमन आर जिमेनेज की अगुवाई में एक शिष्‍टमंडल ने नई दिल्‍ली में पर्यटन, संस्‍कृति (स्‍वतंत्र प्रभार) एवं नागरिक विमानन राज्‍यमंत्री डॉ महेश शर्मा से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने पर्यटन क्षेत्र में दोतरफा आवागमन बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। बैठक में कनेक्टिविटी एवं बुनियादी ढांचे से लेकर आवभगत एवं होटल प्रबंधन शिक्षा तक के विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा हुई। डॉ महेश शर्मा ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के हाल ही में उठाए गए विभिन्‍न कदमों का जिक्र किया। ईवीए (इलेक्‍ट्रॉनिक यात्रा अनुमति) अधिकृत आगमन पर वीजा, साफ-सफाई एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दे सुलझाने के लिए की गई सरकारी कवायद इन कदमों में शामिल हैं।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारत पर्यटन एवं संस्‍कृति के साथ-साथ इतिहास के लिहाज से भी फिलीपींस के लिए बहुत कुछ कर सकता है। फिलीपींस के पर्यटन मंत्री रैमन आर जिमेनेज ने कहा कि फिलीपींस की मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में अच्‍छी पकड़ है। फिलीपींस में पर्यटन, आवभगत, रेस्‍तरां एवं होटल प्रबंधन से जुड़े अनेक अच्‍छे संस्‍थान हैं, जो भारत से गठबंधन कर सकते हैं। उन्‍होंने यह भी खुलासा किया कि फिलीपींस वर्ष 2015-16 के लिए प्रायोगिक आधार पर भारतीयों हेतु वीजा की आवश्‍यकता खत्‍म करने की संभावनाओं पर गौर कर रहा है। दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी में आने वाली मुश्किलों का जिक्र करते हुए फिलीपींस के पर्यटन मंत्री ने डॉ महेश शर्मा से इस मसले पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करने का आग्रह किया। उन्‍होंने पर्यटन मंत्री को फिलीपींस आने का न्‍यौता दिया। डॉ महेश शर्मा ने यह आश्‍वासन दिया कि भारत सरकार विभिन्‍न क्षेत्रों में मुश्किलें आसान करने के लिए अपनी ओर से आवश्‍यक कदम उठाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]