स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 3 February 2015 05:15:52 AM
तोक्यो। इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने एक वीडियो में दूसरे जापानी बंधक का सिर कलम करने का दावा किया है, जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और जापान के आक्रोशित प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने इसे ‘जघन्य और कुत्सित’ बताते हुए आईएस आतंकवादियों को कभी माफ नहीं करने का संकल्प जताया है। इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह की वेबसाइट पर जारी किए गए एक वीडियो में आतंकवादियों को एक सप्ताह के भीतर दूसरे जापानी बंधक और पत्रकार केंजी गोतो का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है। हालांकि इस वीडियो में जॉर्डन के पायलट का कोई जिक्र नहीं है, जिसे आईएस ने बंधक बना रखा है और उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई थी।
केंजी गोतो को ग्वांतानामो बे के कैदियों के समान नारंगी रंग के परिधान में एक नकाबपोश व्यक्ति के करीब घुटने के बल बैठे दिखाया गया है, जो ब्रिटिश लहजे में बात कर रहा है और पत्रकार की मौत के लिए जापान सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है। वीडियो में आतंकवादी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, शिंजो अबे, कभी न जीते जा सकने वाले युद्ध में भाग लेने के आपके बेतुके फैसले के कारण यह व्यक्ति न केवल केंजी गोतो का सिर कलम करेगा, बल्कि जहां भी आपके लोग मिलेंगे, उन्हें मौत के घाट उतारा जाएगा, जापान के लिए यह तो शुरुआत है। वीडियो एक नारंगी रंग की पोशाक वाली लाश के साथ समाप्त हो जाता है, जिसका सिर कटा पड़ा है।
तोक्यो में प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने इस घटना पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उनके अपराधों की सजा दिलाने के लिए हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग करेंगे। शिंजो अबे ने कहा कि जापान कभी आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगा और आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए वह दृढ़ता के साथ प्रतिबद्ध है। अपने बेटे की हत्या से उद्वेलित केंजी गोतो की मां की हालत पागलों जैसी हो गई है। उन्होंने बहते आंसुओं के बीच कहा कि अपने बेटे की बेहद दुखद मौत पर मैं क्या कहूं? संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता बान की मून के प्रवक्ता ने इस बर्बर हत्या की निंदा की है और कहा है कि इस हत्या ने उस हिंसा को बेनकाब किया है, जो इराक और सीरिया में इतने लोगों की जान ले चुकी है।
अमेरिका और तोक्यो ने कहा है कि वे वीडियो की वैधता की पुष्टि करने में जुटे हैं। संवाददाताओं के सवालों के जवाब में सरकारी प्रवक्ता योशिहिदो सुगा ने बताया कि गहन समीक्षा के बाद हमारा मानना है कि इस बात की काफी संभावना है कि यह असली है। उधर, वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जापानी पत्रकार का सिर कलम किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनका प्रशासन और सहयोगी आईएस को खत्म करने के लिए निर्णायक कार्रवाई जारी रखेंगे। बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका, जापानी नागरिक और पत्रकार केंजी गोतो की जघन्य हत्या की निंदा करता है। विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भी जापानी बंधक की हत्या की निंदा की है और अमेरिका ने जापान के साथ पूरा सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने जापानी पत्रकार की हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस नए संकट के समय फ्रांस पूरी एकजुटता के साथ जापान के साथ खड़ा है और जापान तथा फ्रांस मध्य एशिया में शांति बहाली के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। भारत ने भी इस हत्या की निंदा की है और जापान के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित की है।
इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के हाथों मारे गए जापानी बंधक केंजी गोतो की पत्नी ने कहा है कि वह टूट चुकी है, लेकिन उन्हें अपने पति पर गर्व है। एक ब्रितानी पत्रकार समूह रॉरी पेक ट्रस्ट, रिंको जोगो ने एक बयान जारी करके इस मुश्किल समय में केंजी गोतो की पत्नी के परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है और साथ देने वालों का धन्यवाद दिया है। केंजी गोतो की पत्नी ने कहा कि मुझे अपने पति पर बेहद गर्व है, जिन्होंने इराक, सोमालिया और सीरिया जैसे युद्धरत इलाकों में लोगों की मुश्किलों की रिपोर्टिंग की। उन्होंने कहा कि यह उनका जुनून था कि वह हमें युद्ध की त्रासदियों के कारण आम जनता पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बताएं, खासतौर पर बच्चों के नजरिए से। केंजी गोतो बीते अक्तूबर में अपनी सबसे छोटी बेटी के जन्म के कुछ ही सप्ताह बाद सीरिया चले गए थे। कुछ ही समय बाद आतंकियों ने उन्हें पकड़ लिया था। केंजी गोतो की हत्या को दर्शाने वाला वीडियो जारी होने के बाद जापान ने हवाई अड्डों के साथ-साथ विदेशों में दूतावास जैसे जापानी प्रतिष्ठानों एवं स्कूलों में सुरक्षा कड़ी करने के आदेश जारी किए हैं।
सरकार ने और अधिक अपहरणों एवं अन्य खतरों को देखते हुए संघर्ष वाले क्षेत्रों के आसपास तैनात सभी पत्रकारों और अन्य लोगों से भी हटने की अपील की है। अभी तक जापान आतंकियों के खिलाफ युद्ध में सीधे तौर पर शामिल नहीं हुआ था, आज संसद में हुई बहस में विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री शिंजो अबे के उस प्रयास को चुनौती दी, जिसके जरिए शिंजो अबे इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने वाले देशों के लिए असैन्य सहयोग के जरिए जापान के कूटनीतिक कद को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। इस्लामिक स्टेट सीरिया और इराक दोनों के लगभग एक तिहाई हिस्से पर अपना नियंत्रण रखता है। शिंजो अबे ने कहा कि आतंकवादी अपराधी हैं, हम उन्हें पकड़ने और जिम्मेदार ठहराने के लिए संकल्पबद्ध हैं। शिंजो अबे ने कहा कि जापान इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों से लड़ रहे देशों को मानवीय मदद उपलब्ध करवाना जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जापान आतंकियों की धमकियों के आगे झुक गया तो वह क्षेत्र में स्थिरता की बहाली में मदद और जरूरी चिकित्सकीय मदद उपलब्ध नहीं करवा पाएगा।