स्वतंत्र आवाज़
word map

सेशेल्स से रिश्‍ते अनोखे और खास-मोदी

राष्‍ट्रपति माइकल को भारत की यात्रा का निमंत्रण

सेशेल्‍स को एक और डोर्नियर विमान देगा भारत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 March 2015 05:42:22 AM

pm narendra modi

सेशेल्स/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेशेल्‍स यात्रा के दौरान नागरिक अभिनंदन समारोह से बहुत अभिभूत हुए और कहा कि राष्‍ट्रपति माइकल, आपके उदार शब्‍दों के लिए धन्‍यवाद, आपके शानदार आतिथ्‍य और गर्मजोशी से मैं बेहद प्रभावित हूं, किंतु मुझे खेद भी है कि यह बहुत संक्षिप्‍त यात्रा है और मुझे यहां ज्‍यादा वक्‍त बिताकर और ज्यादा प्रसन्‍नता होती। नरेंद्र मोदी अपने उद्गारों को रोक नहीं पाए और कहा कि इस शानदार देश की यात्रा पर आने वाले किसी भी व्‍यक्ति के लिए इसे छोड़कर जाना मुश्किल है, यह यात्रा भले ही बहुत छोटी रही हो, लेकिन यह बहुत उपयोगी रही है। उन्होंने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में मेरा पहला पड़ाव सेशेल्‍स होना कोई अचरज की बात नहीं है, हम अपने हिंद महासागर पड़ोस में सेशेल्‍स को अपना महत्‍वपूर्ण भागीदार समझते हैं, हमारे रिश्‍ते अनोखे और खास हैं, ये आपसी विश्‍वास और भरोसे पर आधारित हैं, इनमें आदर और समानता का उल्‍लेखनीय भाव है, प्रचुर सद्भावना और गर्मजोशी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये रिश्ते लोकतंत्र और समग्रता के साझा मूल्‍यों से बल प्राप्‍त करते हैं, ये हमारी जनता की तरक्‍की और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति जैसे समान उद्देश्‍य से पोषित हैं। उन्होंने कहा कि सेशेल्‍स ने प्रभावशाली प्रगति की है, इसने दिखा दिया है कि उप‍लब्धियां हासिल करने के लिए आकार कोई बाधा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा और राष्‍ट्रपति माइकल के साथ मेरी बातचीत ने इन रिश्‍तों की ताकत और महत्‍व के प्रति मेरे विश्‍वास को मजबूती प्रदान की है, सुरक्षा के क्षेत्र में हमारी भागीदारी सशक्‍त है, इसने क्षेत्र में सामुद्रिक सुरक्षा बढ़ाने के हमारे साझा उत्‍तरदायित्‍व को पूर्ण करने में हमें सक्षम बनाया है, सेशेल्‍स की सुरक्षा क्षमताओं के विकास में भागीदार बनना सौभाग्‍य की बात है। उन्होंने कहा कि आज, मुझे यह घोषणा करते हुए प्रसन्‍नता हो रही है कि हम सेशेल्‍स को एक और डोर्नियर विमान देंगे।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे तटीय निगरानी राडार परियोजना लागू करने का सम्‍मान प्राप्‍त हुआ, यह हमारे सहयोग का एक अन्‍य प्रतीक है, ये कदम सेशेल्‍स को इन खूबसूरत टापुओं और उनके आसपास फैले विशाल जल को सुरक्षित बनाने में सक्षम बनाएंगे। सेशेल्‍स भी हिंद महासागर क्षेत्र की रक्षा और सुरक्षा में व्‍यापक योगदान देना जारी रखेगा। हाइड्रोग्राफिक (जलमाप चित्रण संबंधी) सर्वेक्षण पर हमारा आज का समझौता हमारे सामुद्रिक सहयोग में एक नया आयाम जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत पर विश्‍वास के लिए मैं सेशेल्‍स का आभारी हूं, हमें इस बात की भी आशा है कि सेशेल्‍स जल्‍द ही भारत, मालदीव और श्रीलंका के बीच सामुद्रिक सुरक्षा सहयोग में पूर्ण भागीदार बनेगा। उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रपति माइकल और मैं हिंद महासागर क्षेत्र में व्‍यापक सहयोग के महत्‍व को भी बल देते हैं, हम इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन को और ज्‍यादा सक्रिय और उपयोगी बनाने के प्रति भी समर्थन व्‍यक्‍त करते हैं, विकास के लिए हमारी भागीदारी हमारे संबंधों का सशक्‍त स्‍तंभ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि असम्प्शन द्वीप में बुनियादी ढांचे के विकास के संबंध में हमारा आज का समझौता इस भागीदारी को जबरदस्‍त बढ़ावा देगा, हमें सेशेल्‍स में मानव संसाधन के विकास और क्षमता निर्माण में भागीदार बनने की प्रसन्‍नता है, दरअसल सेशेल्‍स इस क्षेत्र में भारतीय सहायता को सबसे ज्‍यादा प्राप्‍त करने वालों में से है, हम भविष्‍य में इसे और भी ज्‍यादा बढ़ाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेशेल्‍स ब्‍ल्‍यू इकॉनोमी की अवधारणा को बढ़ावा देने वालों में अग्रणी है, हमें यह भी यकीन है कि यह महासागरीय अर्थव्‍यवस्‍था हमारी भावी चुनौतियों से निपटने के लिए अत्‍यावश्‍यक है। उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रपति माइकल और मैंने ब्‍ल्‍यू इकॉनोमी के संबंध में हमारे सहयोग को विस्‍तृत बनाने के लिए संयुक्‍त कार्य समूह स्‍थापित करने पर सहमति व्‍यक्‍त की है, यह सहयोग सामुद्रिक पारिस्थितिकी और संसाधनों की हमारी समझ को बढ़ाएगा, हम महासागर की नई संभावनाओं का निरंतर और संतुलित तरीके से इस्‍तेमाल करने की हमारी क्षमता में सुधार करेंगे, यह हमारे वैज्ञानिक और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने की दिशा में प्रमुख कदम होगा।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम अपने व्‍यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने के प्रति हमारे समर्थन पर बल देते हैं, हमें भरोसा है कि हम इसे हासिल कर सकते हैं, विशेषकर सेशेल्‍स एक ऐसे भविष्‍य को देख रहा है, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी और सेवाएं तेजी से महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे आशा है कि सेशेल्‍स प्रतिबद्ध सात करोड़ 50 लाख डॉलर के अनुदान और ऋण के अपनी प्राथमिकताओं के साथ त्‍वरित उपयोग में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि हम, हमारी जनता के बीच निकट और प्रगाढ़ संबंधों को बहुत अहमियत देते हैं, मैं एयर सेशेल्‍स से पिछले दिसंबर में भारत को सीधी विमान सेवाएं देना प्रारंभ किए जाने का स्‍वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि हमने सेशेल्‍स के नागरिकों को तीन महीने का निःशुल्‍क वीजा प्रदान करने का फैसला किया है, हम आपको आगमन पर वीजा की सुविधा भी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अंतर्राष्‍ट्रीय मंचों पर सेशेल्‍स सरकार का निरंतर भारत का समर्थन करने के लिए राष्‍ट्रपति माइकल का आभार व्‍यक्‍त करता हूं, इनमें संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की स्‍थायी सदस्‍यता के लिए भारत का समर्थन करना शामिल है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर हमारे विचारों में काफी समानताएं हैं, हम दोनों देश इसके प्रभाव के प्रति असुरक्षित हैं और इसका मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम सशक्‍त राष्‍ट्रीय कार्रवाई के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता पर जोर देते हैं, हम जलवायु परिवर्तन पर विशेषकर विकसित देशों से, सशक्‍त और महत्‍वाकांक्षी वैश्विक प्रयास का भी आह्वान करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं छोटे द्वीप वाले विकासशील देशों के प्रति हमारे अविचल समर्थन को दोहराता हूं, वैसे ही, मैं अफ्रीका के साथ हमारी भागीदारी के लिए भारत की सशक्‍त प्रतिबद्धता को भी दोहराता हूं, हमारे संबंध हमारी प्रगाढ़ मैत्री और उपयोगी भागीदारी का सशक्‍त उदाहरण हैं, भारत के लिए यह संबंध बहुत मायने रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने हमारे संबंधों में विशेष प्रगाढ़ता को मजबूती प्रदान की है और हमारी रणनीतिक भागीदारी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, मैं इसके लिए राष्‍ट्रपति माइकल और सेशेल्‍स की जनता का आभार व्‍यक्‍त करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं राष्‍ट्रपति माइकल के जल्‍द भारत की यात्रा पर आने की प्रतीक्षा करूंगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]