स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 16 April 2015 06:15:48 AM
सियोल/ नई दिल्ली। रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर दक्षिण कोरिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के तहत आज सिओल पहुंच गए। इस दौरे में उनके साथ रक्षा सचिव, भारतीय सेना के अधिकारी, रक्षा मंत्रालय के अधिकारी और भारतीय रक्षा उद्योग का शिष्टमंडल भी है। कोरिया गणराज्य की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षामंत्री अपने कोरियाई समकक्ष जनरल हान मीन कू के साथ 17 अप्रैल को दोनों देशों की रक्षा मंत्रालयों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि भारत और कोरिया में रक्षा संबंधों, क्षेत्रीय और आपसी हितों के मुद्दों पर बात होगी। इस बातचीत के दौरान दोनों देशों के रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीके चिन्हित किए जाएंगे। रक्षामंत्री दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन एडमिरल चोई यून ही, कोरियन डिफेंस एक्विजिशन प्रोग्राम एडमिनिट्रेशन मंत्री चांग म्यूंग जीन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किम क्वान जीन से भी मुलाकात करेंगे।