स्वतंत्र आवाज़
word map

इनोवेशन स्कॉलर्स इन-रेजीडेंस प्रोग्राम

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इच्छुक स्कॉलर्स

राष्ट्रपति भवन में नवोन्मेषकों को रहने का मौका

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 15 July 2015 03:33:53 AM

raashtrapati bhavan

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन ने इनोवेशन स्कॉलर्स इन-रेजीडेंस प्रोग्राम के तीसरे बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.presidentofindia.nic.in. के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2015 है। सभी भारतीय जिनके पास नवीन विचारों के कार्यांवयन और नवाचार का पहले का कार्य निष्पादन प्रमाण है, आवेदन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम मार्च 2016 से प्रभावी होगा। चयनित नवोन्मेषी दो सप्ताह तक राष्ट्रपति भवन में ठहरेंगे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जमीनी नवाचार गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा देने और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने की दृष्टि से 11 दिसंबर 2013 को इनोवेशन स्कॉलर्स इन-रेजीडेंस प्रोग्राम शुरू किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य एक चालू योजनाओं पर काम करने और नवोन्मेषी विचारों को लेने के लिए राष्ट्रपति भवन में जमीनी नवोन्मेषकों को वातावरण उपलब्ध कराना है। इसका उद्देश्य इन नवोन्मेषकों को नया करने और सहायता तथा सलाह प्रदान करने के लिहाज से अपनी क्षमता को सशक्त करने तथा तकनीकी संस्थानों से जुड़ने का मौका भी उपलब्ध कराना है, ताकि इनके नवाचार समाज के कल्याण और उन्नति में इस्तेमाल हो सकें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]