स्वतंत्र आवाज़
word map

पुलिस टीम के पदक विजेताओं का सम्मान

फेयरफेक्‍स वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्‍स में शानदार प्रदर्शन

भारतीय पुलिस टीम 157 रिकॉर्ड पदकों के साथ स्‍वदेश लौटी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 8 August 2015 03:08:43 AM

home minister rajnath singh

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में हुए 2015 फेयरफेक्‍स वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्‍स में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुलिस टीम के पदक विजेताओं को 7 अगस्त 2015 को नई दिल्ली में एक समारोह में सम्मानित कर उनका अभिनंदन किया। अमरीका के वर्जिनिया में भारतीय पुलिस की 53 सदस्‍यों वाली टीम ने 26 जून से 5 जुलाई 2015 तक आयोजित-2015 फेयरफेक्‍स वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्‍स में हिस्‍सा लिया था।
भारतीय पुलिस टीम 88 स्‍वर्ण, 49 रजत और 20 कांस्‍य पदकों सहित कुल 157 रिकॉर्ड पदकों के साथ स्‍वदेश लौटी है। इन प्रतिष्‍ठित खेलों में उसका 157 पदकों का योग अब तक का सर्वाधिक है और उसने बेल्‍फास्‍ट में आयोजित 2013 फेयरफेक्‍स वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्‍स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन खेलों में भारतीय पुलिस टीम ने 48 स्‍वर्ण, 22 रजत और 13 कांस्‍य पदकों सहित कुल 83 पदक जीते थे। इस अवसर पर गृहमंत्रालय राज्यमंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]