स्वतंत्र आवाज़
word map

पदोन्नति एवं वेतन नीति से निराशा!

राजस्व सेवा संघ का कार्मिक राज्यमंत्री को ज्ञापन

'सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हर कर्मचारी को पदोन्नति'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 8 August 2015 03:32:21 AM

memorandum to the minister of state for revenue service association

नई दिल्ली। भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी संघ (अप्रत्यक्ष कर) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएमओ, कार्मिक एवं जन शिकायत राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से भेंट की और पदोन्नति नीति एवं वेतन में समतुल्यता से जुड़ी अपनी कुछ शिकायतों के निवारण के लिए उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। संघ के अध्यक्ष एके शर्मा की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन पेश कर इस ओर ध्यान दिलाया कि पदोन्नति का पदानुक्रम हर विभाग में अलग-अलग है, जिसके चलते अनेक अधिकारी अपने पूरे कैरियर में महज एक पदोन्नति के साथ ही सेवानिवृत्त होने के लिए विवश हो जाते हैं।
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि वहीं दूसरी ओर समान प्रवेश मार्ग से आने वाले उनके समकक्ष पांच से छह पदोन्नति पाने में सफल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से उन्हें शर्मिंदगी भरी स्थिति का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें समान कैडर वाले सीमा शुल्क विभाग में अपने से काफी कनिष्ठ के अधीन काम करने पर विवश किया जाता है। इसी तरह आयकर विभाग में उनके समकक्ष भी आयुक्त और संयुक्त आयुक्त के पद पर पहुंचने पर सफल हो जाते हैं। डॉ जितेंद्र सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि डीओपीटी यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है कि सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हर पदाधिकारी एवं कर्मचारी को पदोन्नति और वेतन लाभ के मामले में बगैर किसी भेदभाव के संतुष्टि प्राप्त हो। कार्मिक राज्यमंत्री ने उन्हें ध्यान से सुना और आश्वस्त करते हुए कहा कि आईआरएस अधिकारियों के अवलोकनों पर डीओपीटी गौर करेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]