स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यपाल से ओमपुरी ने भेंट की

ओमपुरी ने दी राज्यपाल को फिल्म की सीडी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 13 October 2015 06:06:01 AM

governor ram naik and om puri

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज राजभवन में फिल्म कलाकार ओमपुरी ने मुलाकात की तथा अपनी फिल्म 'हो गया दिमाग का दही' की सीडी व ब्रोशर राज्यपाल को भेंट की। राज्यपाल ने ओमपुरी सहित अन्य अतिथियों को 'राजभवन उत्तर प्रदेश के पक्षी' पुस्तक भेंट की। राज्यपाल ने अंडमान की सेल्यूलर जेल में दिखाई जाने वाली लाइट एंड साउंड डाक्यूमेंट्री में बैकग्राउंड साउंड में सशक्त आवाज़ देने के लिए ओमपुरी की सराहना की। राज्यपाल ने ओमपुरी से आज का रेजीडेंसी और इमामबाड़ा भ्रमण का वृतांत भी साझा किया। राज्यपाल ने उन्हें बताया कि उन्होंने इन स्‍थानों पर डिजिटल पद्धति से लाईट एंड साउंड कार्यक्रम शुरू करने का सुझाव दिया है।
राज्यपाल ने इस मौके पर ओमपुरी से कहा कि उत्तर प्रदेश में कलाकारों की दृष्टि से भातखंडे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय अकेली ऐसी संस्था है, जो नृत्य एवं संगीत की विधाओं का शिक्षण प्रदान करती है। उन्होंने संगीत विश्वविद्यालय के विकास के लिए तथा नवोदित कलाकारों को उचित प्रशिक्षण एवं अवसर दिलाए जाने के लिए किए जा रहे अपने प्रयासों के बारे में चर्चा की। राज्यपाल ने ओमपुरी को भारत के संविधान की मूल सुलिखित प्रतिलिपि (हिंदी संस्करण) भी दिखाया। इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ पत्रकार संतोष भारतीय और प्रभात रंजन दीन भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]