स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 20 October 2015 03:02:58 AM
लखनऊ। लखनऊ छावनी में मध्य कमान मुख्यालय पर हिंदी पखवाड़े के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए मध्य कमान शिक्षा शाखा के कमान पुस्तकालय परिसर में एक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य कमान के एमजीजीएस एसडी एवं डब्ल्यूई मेजर जनरल जेएस यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
मेजर जनरल जेएस यादव ने मध्य कमान तथा इसके अधीनस्थ स्थानीय यूनिटों के पुरस्कृत विजेताओं तथा विशेष रूप से स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरल हिंदी का प्रयोग भाषा विकास में सहायक होगा। मेजर जनरल ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए राजभाषा नीति की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों को अधिकाधिक हिंदी में कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि मध्य कमान, सरकार के निर्धारित राजभाषा लक्ष्य प्राप्ति की ओर निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने हिंदी सॉफ्टवेयर के अधिकाधिक प्रयोग पर भी बल दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान हिंदी पोस्टर प्रतियोगिता के लिए नायब सूबेदार सेवानिवृत रामनारायण शर्मा को तथा हिंदी टाइपिंग प्रतियोगिता के लिए नायक सचिन वेणुनाथ शिंदे को प्रथम पुरस्कार मिला। हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए गनर लिपिक ए जॉनसन को पुरस्कृत किया गया। स्कूली बच्चों के लिए आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय दिलकुशा की कक्षा बारहवीं-बी की छात्रा कुमारी किरण सैनी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
हिंदी पखवाड़े के दौरान इन प्रतियोगिताओं के द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। मध्य कमान मुख्यालय के तत्वावधान में 14 से 28 सितंबर 2015 तक हिंदी पखवाड़े के दौरान अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए हिंदी पोस्टर प्रतियोगिता, हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। केंद्रीय विद्यालय दिलकुशा के स्कूली बच्चों के लिए भी हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।