स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 21 October 2015 06:12:03 AM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजभवन में मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने एक-दूसरे को नवरात्रि तथा दशहरे की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने विधान परिषद सदस्यों के नामांकन एवं विचाराधीन विधेयकों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को दिवंगत पुलिस उपनिरीक्षक मनोज मिश्र की पत्नी शशि मिश्र के लखीमपुर खीरी के कार्यक्रम में उन्हें दिए गए ज्ञापन के बारे में अवगत कराया। ज्ञातव्य है कि मनोज मिश्र की थाना फरीदपुर बरेली में 9 सितंबर 2015 को गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया कि मनोज मिश्र के गांव हरदासपुर के लोगों ने घटना के विरोध में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए उसमें किसी प्रकार से भाग नहीं लिया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल को मनोज मिश्र के परिवार को तुरंत सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यपाल को उत्तर प्रदेश छात्र संसद का अधिवेशन लखनऊ में कराने हेतु उचित सहयोग दिए जाने का आश्वासन भी दिया है।