स्वतंत्र आवाज़
word map

कुष्ठ रोग पीड़ितों से घृणा न करें-नाईक

कुष्ठ रोगियों को मासिक निर्वहन भत्ते की संस्तुति

राज्यपाल कुष्ठ आश्रम के कार्यक्रम में शामिल हुए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 21 October 2015 06:16:31 AM

governor ram naik with leprosy ashram kids

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आदर्श कुष्ठ आश्रम आलमबाग लखनऊ में भारत विमर्श फाउंडेशन के कार्यक्रम में भाग लिया और कहा कि कुष्ठ रोगियों के मानवीय अधिकारों की रक्षा एवं उनके पुनर्वास के लिए ठोस कार्य होने चाहिएं। उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि लोग कुष्ठ रोग पीड़ितों को घृणा से देखते हैं, समाज को कुष्ठ पीड़ितों के प्रति ऐसी सोच एवं भावनाओं को बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विज्ञान ने सिद्ध कर दिया है कि कुष्ठ रोग का इलाज संभव है और यह संक्रामक नहीं है, उचित इलाज से यह रोग पूर्ण रूप से दूर किया जा सकता है। राज्यपाल ने कहा कि कुष्ठ पीड़ितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़े जाने की आवश्यकता है।
राज्यपाल बनने से पूर्व राम नाईक कुष्ठ पीड़ितों के लिए कार्य करने वाली संस्था इंटरनेशनल लेप्रोसी यूनियन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्ष 2007 में कुष्ठ पीड़ितों की समस्याओं के संबंध में उन्होंने राज्यसभा में एक याचिका प्रस्तुत की थी, जिस पर तब कोई निर्णय नहीं हो सका था। संसदीय याचिका समिति ने अब प्रति व्यक्ति 2000 रूपए मासिक निर्वहन भत्ता दिए जाने की संस्तुति की है। उनके सुझाव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रति व्यक्ति 2500 रूपए प्रतिमाह देने की संस्तुति की है। राज्यपाल ने बताया कि वे 27 मई 2015 को लखनऊ 8 जुलाई 2015 को अंबेडकरनगर तथा 9 सितंबर 2015 को बहराइच में कुष्ठ पीड़ित व्यक्तियों के अधिकार एवं सशक्तिकरण के लिए आयोजित कार्यशालाओं में भाग ले चुके हैं।
राम नाईक ने भारत विमर्श फाउंडेशन के कुष्ठ रोगियों के कल्याणार्थ किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर कुष्ठ आश्रम के लिए नियमित रूप से एक चिकित्सक की मांग पर राज्यपाल ने विचार करने का आश्वासन दिया। महापौर डॉ दिनेश शर्मा ने भी भारत विमर्श फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की तथा उन्हें साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया उन्हीं लोगों को याद रखती है, जो मात्र अपने लिए नहीं जीते हैं, अपने जीवन संघर्षों के अलावा वे दूसरों के संघर्षों तथा उनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में अपना जीवन न्यौछावर कर देते हैं। राज्यपाल ने इस अवसर पर कुष्ठ आश्रम के बच्चों को स्पोर्ट्स किट वितरित की। उन्होंने बच्चों का आह्वान किया कि वे अपने को शारीरिक तथा मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए खेल-कूद का नियमित रूप से अभ्यास करें। कार्यक्रम में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर, भारत विमर्श संस्था के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]