स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 11 January 2016 12:23:37 AM
लखनऊ। लखनऊ के इंदिरानगर तकरोही में निर्वाण मेंटल होम के तत्वावधान में मानसिक कमजोरी जैसी व्याधियों से ग्रस्त बच्चों के कार्यक्रम में 'बी-अवेयर फाउंडेशन' की अध्यक्ष और समाज सेविका अपर्णा यादव शामिल हुईं और इन बच्चों के भविष्य की मंगलकामनाएं करते हुए इनकी सहायता के लिए निर्वाण संस्था के कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने इस कार्य में निर्वाण संस्था को अपना पूरा सहयोग देने की भी बात कही। अपर्णा यादव ने कहा कि उनकी सामाजिक संस्था 'बी-अवेयर फाउंडेशन' से निर्वाण केंद्र को एक माह का राशन उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही निर्वाण केंद्र के एक साल के व्यय की धनराशि संबंधित विभाग से मुहैया कराने का प्रयास करेंगी।
अपर्णा यादव ने कहा कि इन बच्चों की सेवा करना, एक ऐसा सामाजिक सरोकार है, जो ईश्वर की सेवा करने से कहीं अधिक श्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि हम ऐसी संस्कृति में पल रहे हैं कि जहां सभी को बराबर का अधिकार है, फिर भी कहीं न कहीं भेदभाव मिल ही जाता है, इस भेदभाव को दूर करने के लिए बदलाव की आवश्यकता है, इसलिए आवश्यक है कि सबसे पहले हम स्वयं में बदलाव लाएं, परिवर्तन की शुरूआत हम अपने घर से ही करें, तभी सभ्यसमाज की कल्पना की जा सकती है। इस अवसर निर्वाण केंद्र की बच्चियों का केक काटकर उत्साहपूर्वक जन्मदिन मनाया गया। विशेष बच्चों की सहायता के लिए 'मिलाप दिव्यांग' हेल्पलाइन नंबर (7379250002) लांच किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। विशेष बच्चों ने इस अवसर पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। निर्वाण केंद्र वर्तमान समय में कुल 68 विशेष बच्चों का पालनहार है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से केंद्र के संचालक सुरेश सिंह धपोला एवं हेमा धपोला, लायंस क्लब की अध्यक्षा अलका, सदस्य सुधा नागर, नीता रस्तोगी, कुसुम रस्तोगी, विनीता, गणमान्य नागरिक, निर्वाण केंद्र के सभी सदस्य, बच्चे-बच्चियां उपस्थित थे।