स्वतंत्र आवाज़
word map

ग्रीन फील्ड्स स्कूल ने जीती संसद प्रतियोगिता

व्यक्‍तित्व विकास के लिये बहुत उपयोगी हैं ऐसे कार्यक्रम

पंडित मोतीलाल नेहरु चल संसदीय शील्ड प्रदान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 January 2016 02:10:03 AM

green field school

नई दिल्ली। ग्रीन फील्ड्स पब्लिक स्कूल दिलशाद गार्डन दिल्ली ने दिल्ली के स्कूलों की 2015-16 के लिए 50वीं युवा संसद प्रतियोगिता जीती है। उसे पंडित मोतीलाल नेहरु चल संसदीय शील्ड प्रदान की गई। पूर्व सांसद ब्रतिन सेन गुप्ता ने विजेता टीम को संसदीय लाइब्रेरी बिल्डिंग में आयोजित एक समारोह में यह शील्ड प्रदान की। दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-4 आरके पुरम ने संसदीय कार्य मंत्रालय की इस युवा संसद प्रतियोगिता में नई प्रविष्टि के तौर पर पहला स्थान प्राप्त किया है।
युवा संसद प्रतियोगिता में एयर फोर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेसकोर्स गवर्मेंट को-एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारका, हैप्पी स्कूल दरियागंज, सेंट गिरि सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहिणी, नवयुग स्कूल लोधी रोड, नवभारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्रीनगर कालोनी और सेंट पॉल स्कूल हौजखास की भी प्रतिभाशाली प्रदर्शन के लिए सराहना हुई। इसमें भाग लेने वाले स्कूलों का जबरदस्त उत्साहवर्धन हुआ। भागीदारों का कहना था कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में रचनात्मक और व्यावहारिक गुण विकसित होते हैं, जो उनके व्यक्‍तित्व विकास में बहुत उपयोगी होते हैं। इससे न केवल प्रतिभाएं सामने आती हैं, अपितु उन्हें अपना रास्ता चयनित करने में आसानी होती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]