स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 25 January 2016 04:06:17 AM
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित आदिवासियों के एक समूह ने नई दिल्ली में केंद्रीय जनजातीय कार्यमंत्री जुएल ओराम से मुलाकात की। जुएल ओराम ने उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए जनजातीय कार्य मंत्रालय के विभिन्न जनजातीय कल्याण उपायों के बारे में उनके साथ विचार-विमर्श किया। जनजातीय कार्य मंत्रालय हर साल पूरे देश से इन आदिवासी मेहमानों को आमंत्रित करता है और इनके साथ राज्य अतिथि के रूप में व्यवहार किया जाता है। प्रत्येक राज्य, केंद्रशासित प्रदेश से एक आदिवासी महिला और एक पुरूष को आमंत्रित किया जाता है। दिल्ली में ठहरने के दौरान वे राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के साथ भी मुलाकात करते हैं। आगरा और मथुरा की यात्रा कराने के अलावा इन्हें राजधानी के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों की भी सैर कराई जाती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर, रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।