स्वतंत्र आवाज़
word map

शिकायतों की उच्चस्तरीय निगरानी करें

जिम्मेदार अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए

प्रधानमंत्री ने की कई योजनाओं की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 28 January 2016 06:03:34 AM

pm narendra modi , high-level monitoring

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईसीटी आधारित सक्रिय शासन एवं समयबद्ध क्रियांवयन संबंधी बहुकोणीय मंच ‘प्रगति’ के जरिए 9वें संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सीमा शुल्क और उत्पाद क्षेत्र संबंधी लोगों की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रधानमंत्री ने आदेश दिया है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने उन सभी सचिवों से आग्रह किया है, जिनके विभाग व्यापक जनसंपर्क से जुड़े हैं, वे शिकायतों की उच्चस्तरीय निगरानी के लिए फौरन प्रणाली स्थापित करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा के दौरान सड़क, रेल, कोयला, बिजली और नवीनकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों संबंधी सभी महत्वपूर्ण संरचना परियोजनाओं की समीक्षा की। ये परियोजनाएं महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे विभिन्न राज्यों में फैली हैं। जिन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई है, उनमें मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा और इलाहाबाद से हल्दिया तक जलमार्ग विकास परियोजना शामिल है। उन्होंने उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय) की प्रगति की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय वृद्धजन पेंशन योजना के कार्यांवयन की समीक्षा की और इस बात पर जोर दिया कि लाभार्थियों को समय पर भुगतान होना चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]