स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 30 January 2016 05:03:10 AM
नई दिल्ली। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बोस्टन के अध्यक्ष डॉ राफेल रीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने एमआईटी में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल और नवाचार के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया। डॉ राफेल रीफ ने प्रधानमंत्री को एमआईटी का दौरा करने और छात्रों एवं शिक्षकों के साथ बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ राफेल रीफ से कौशल भारत, डिजिटल इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया जैसे फ्लैगशिप कार्यक्रमों में एमआईटी की विशेषज्ञता की उपयोगिता की संभावना का पता लगाने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने उन्हें एमआईटी की वरिष्ठ या सेवानिवृत्त संकाय को भारतीय विश्वविद्यालय में कुछ महीनों तक पढ़ाने के लिए भारत का दौरा करने का सुझाव दिया। डॉ राफेल रीफ ने इस सुझाव की सराहना की और इस संबंध में अपनी सहायता की पेशकश की। इस अवसर पर उद्योगपति रतन टाटा भी उपस्थित थे।