स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 5 February 2016 04:03:52 AM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओंटारियों की प्रधानमंत्री कैथलीन वाइन के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल और कनाडा के प्रिंस एडवर्ड द्वीप के प्रधानमंत्री एच वाडे मेकलोक्लान का स्वागत किया। ओंटारियों और प्रिंस एडवर्ड द्वीप के प्रधानमंत्रियों ने भारत सरकार के निर्माण, कौशल, बुनियादी ढांचा विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी नवीकरण, अपशिष्ट प्रबंधन, शिक्षा, कृषि के क्षेत्र में उठाए गए कदमों की काफी सराहना की। ज्ञातव्य है कि भारत और कनाडा के बीच संबंधों के आधार की कड़ी कनाडा में भारतीय मूल के लोगों की बहुतायत संख्या है, जो विभिन्न व्यवसाय में हैं। कनाडा में भारतीय सिख समुदाय का अच्छा खासा वर्चस्व है। वहां के लोग भारत में काफी दिलचस्पी लेते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया गया कि पिछले एक वर्ष में कनाडा के विभिन्न पेंशन कोष सहित व्यापारियों और निवेशकों में भारत के प्रति रूचि और भरोसा बढ़ा है और यह तथ्य 4-5 फरवरी 2016 को नई दिल्ली में हुए भारत निवेश सम्मेलन में कनाडा से कई प्रतिभागियों के शामिल होने से भी स्पष्ट होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत कनाडा के साथ अपने संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है। अप्रैल 2015 में करीब 42 वर्ष के बाद भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय कनाडा यात्रा के बाद से दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में तालमेल और समानताएं बढ़ी हैं। प्रधानमंत्री ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडु को भी शुभकामनाएं भेजी हैं और विश्वास व्यक्त किया है कि इस वर्ष के अंत में होने वाली उनकी भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और अधिक प्रगाढ़ होगी।