स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 21 February 2016 04:18:39 AM
नई दिल्ली। रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में सर्वश्रेष्ठ एवं द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सेवा अस्पतालों के लिए रक्षामंत्री ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कमान अस्पताल (पूर्वी कमान) कोलकाता को सर्वश्रेष्ठ सेवा अस्पताल के लिए रक्षामंत्री ट्राफी प्रदान की गई, जिसे कमांडेंट मेजर जनरल टीएस अहलुवालिया ने ग्रहण किया। द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सेवा अस्पताल के लिए आईएनएचएस अश्विनी मुंबई को रक्षामंत्री ट्राफी प्रदान की गई, जिसे इसके कमांडेंट सर्जन रियर एडमिरल एए पवार ने ग्रहण किया।
रक्षामंत्री ने युद्ध एवं शांति दोनों ही स्थितियों में एएफएमएस की कई वर्ष से प्रदान की जा रही स्वैछिक सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कमान अस्पताल कोलकाता और आईएनएचएस अश्विनी मुंबई के सभी सदस्यों तथा पूरे एएफएमएस की समसामयिक एवं व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में उनके उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। एएफएमएस के महानिदेशक एवं वरिष्ठ कर्नल कमांडेट लेफ्टिनेंट जनरल बीके चोपड़ा ने उद्घाटन भाषण में चिकित्सा सेवाओं के आधुनिकीकरण कार्यक्रम को रेखांकित किया और भरोसा दिलाया कि एएफएमएस किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
रक्षामंत्री ट्रॉफी का गठन 1989 में सेना के कमान अस्पतालों तथा नौसेना एवं वायुसेना के इसके समतुल्य अस्पतालों के बीच एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को सृजित करने के लिए किया गया था। सर्वश्रेष्ठ एवं द्वितीय सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों का मूल्यांकन स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (सशस्त्र बल) की अध्यक्षता में एक समिति कई वस्तुपरक मानदंडों के आधार पर करती है। रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव भी इस समिति में एक सदस्य हैं। समारोह में तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव एवं सेनाओं तथा रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।