स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 25 February 2016 06:16:57 AM
नई दिल्ली। आईएफसीआई लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मलय मुखर्जी ने 92.30 करोड़ रुपए का लाभांश चेक केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को दिया। यह भारत सरकार की कंपनी में 55.53 प्रतिशत शेयर के लिए 2015-16 के लिए 10 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश है। यह अंतरिम लाभांश वित्त वर्ष 2015-16 के प्रत्येक दस रुपए के शेयर के लिए एक रूपया है। वित्त वर्ष 2014-15 में कंपनी को 15 प्रतिशत का लाभांश दिया गया था। वर्ष 31 दिसंबर 2015 को समाप्त हुए अवधि में वित्तीय उपलब्धि के अनुसार आईएफसीआई लिमिटेड ने 438 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की संपत्ति 31 दिसंबर 2015 को बढ़कर 34,715 करेाड़ रुपए हो गई। इसके पहले वर्ष में यह 29,458 करोड़ रुपए थी। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 4.4 प्रतिशत रहा और पूंजी प्रचुरता अनुपात 17.6 प्रतिशत रहा।