स्वतंत्र आवाज़
word map

अयोध्या में भव्य होगा किम हो का स्मारक

पर्यटन को बढ़ाने के लिए यूपी सरकार खर्च उठाएगी

दक्षिण कोरिया ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 1 March 2016 11:45:51 PM

cm akhilesh yadav and korea representatives

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सेंट्रल कराक क्लैन सोसाइटी दक्षिण कोरिया के चेयरमैन किम की जे एवं प्रतिनिधियों ने अयोध्या में रानी हो के स्मारक को भव्य स्वरूप प्रदान किए जाने के संबंध में भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान सांस्कृतिक संबंधों, सहयोग तथा विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी धनराशि से रानी हो के स्मारक का निर्माण कराएगी और प्रस्तावित स्मारक कोरियाई वास्तुकला के अनुरूप ही निर्मित कराया जाएगा। उन्होंने किम की जे तथा उनके सहयोगियों से अपेक्षा की कि वे जल्द से जल्द प्रस्तावित स्मारक का डिजाइन उपलब्ध करा दें, ताकि राज्य सरकार आगे की कार्रवाई कर सके। किम की जे ने स्मारक को भव्य स्वरूप प्रदान किए जाने के संबंध में राज्य सरकार के सहयोगात्मक रवैये के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया के गहरे संबंध हैं, उत्तर प्रदेश से दक्षिण कोरिया के लोगों के जुड़ाव को और भी मजबूत तथा व्यापक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर यहां के छात्र-छात्राओं को ज्ञान और कौशल वृद्धि के लिए दक्षिण कोरिया जाने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2000 में दक्षिण कोरिया का एक प्रतिनिधिमंडल फैजाबाद आया था और इसके बाद फैजाबाद तथा कोरिया के किम हे नगरों के बीच सिस्टर सिटी अनुबंध हुआ था। इसके तहत अयोध्या में कराक क्लैन सोसाइटी ने एक स्मारक बनवाया, जहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में कोरियाई पर्यटक आते हैं और उत्तर प्रदेश के अन्य दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण करते हैं।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया के किम वंश के सदस्यों का यह मानना है कि आज से लगभग 2000 वर्ष पूर्व अयोध्या की एक राजकुमारी कोरिया गई थीं, जहां उनका विवाह किम सूरो से हुआ था। वर्तमान में उनके वंशज आज कोरिया के कराक क्लैन के सदस्य हैं। किम हो का दक्षिण कोरिया में बड़ा सम्मान है और दक्षिण कोरिया के लोग हर साल अयोध्या आते हैं। इससे न केवल अयोध्या के पर्यटन में बढ़ोतरी हुई है, अपितु इसका लाभ अन्य पर्यटन क्षेत्रों को भी मिला है। उत्तर प्रदेश में इस समय पर्यटन पर काफी काम हो रहा है और इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं। अयोध्या में किम हो के स्मारक को भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने धन खर्च करने का जो प्रस्ताव रखा है, वह वास्तव में दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने का काम करेगा। इस अवसर पर कोरियाई प्रतिनिधि, उत्तर प्रदेश के राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेंद्र चौधरी और प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]