स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 8 March 2016 06:34:33 AM
नई दिल्ली। सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदिल बिन अहमद अल ज़ुबेर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने नजदीकी और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बहुत महत्व देता है। सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदिल बिन अहमद अल ज़ुबेर ने भी प्रधानमंत्री से कहा कि सऊदी अरब अपनी विदेश नीति में भारत को ऊंचे स्थान पर रखता है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में मौजूद भारतीय समुदाय वहां की विकास गतिविधियों में बहुत सकारात्मक भूमिका निभा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदिल बिन अहमद अल ज़ुबेर ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा सहयोग जैसे अन्य द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय परिस्थिति पर भी विचार किया। उन्होंने सहमति व्यक्त की कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बहुत अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि सऊदी अरब की उनकी आगामी यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।