स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 19 March 2016 03:28:26 AM
नई दिल्ली। सिस्को के चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को सिस्को के भारत के डिजिटलीकरण कार्यक्रम की विशेषताओं से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने उन्हें यह भी जानकारी दी कि यह किस तरह से प्रधानमंत्री के विजन एवं तमाम पहलों के अनुरूप है। इन पहलों में डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्मार्ट सिटी और साइबर सुरक्षा शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने सिस्को की पहल की सराहना की और दूरस्थ शिक्षा जैसे क्षेत्रों में इसके फायदों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सब्सिडी में लीकेज खत्म करने में डिजिटल प्रौद्योगिकी काफी उपयोगी साबित हुई है। उन्होंने साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया।