स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 19 March 2016 06:36:05 AM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्यूनीशिया गणराज्य की सरकार और वहां की जनता को 20 मार्च 2016 को उनके राष्ट्रीय दिवस पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। ट्यूनीशिया गणराज्य के राष्ट्रपति बेजी कैद इस्सेबसी को भेजे संदेश में भारत के राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत सरकार और भारत की जनता तथा मेरी ओर से आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर ट्यूनीशिया की मैत्रीपूर्ण जनता को बधाई और शुभकामनाएं। राष्ट्रपति ने कहा कि मैं ट्यूनीशिया की सरकार और उसके नेतृत्व द्वारा संक्रमण के दौरान एक स्थाई लोकतंत्र की दिशा में की गई महत्वपूर्ण प्रगति की प्रशंसा करता हूं।
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत और ट्यूनीशिया गणराज्य के बीच बहुत घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। उन्होंने कहा कि मैं अक्तूबर 2015 में तीसरे भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन में ट्यूनीशिया के विदेश मंत्री की भागीदारी और 24 जनवरी 2016 को मनामा, बहरीन में पहली भारत-अरब मंत्रीस्तरीय बैठक के दौरान हमारे विदेश मंत्री के साथ हुई बातचीत की प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मैत्री और सहयोग के इन संबंधों को दोनों देशों की आपसी हितों के लिए आने वाले वर्षों में और मजबूत व व्यापक किया जाएगा, मैं ट्यूनीशिया की जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।