स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 26 March 2016 02:02:31 AM
लखनऊ। डॉ अब्दुल कलाम फाउंडेशन की ओर से ऑल इंडिया शिया यतीम खाने में एक समारोह हुआ, जिसमें 64 बच्चों को स्कूल बैग और स्टेशनरी बांटी गई। समारोह की शुरुआत तिलावत क़ुरान करीम से हुई। डॉ अब्दुल कलाम फाउंडेशन के मैनेजर जनरल सेक्रेटरी डॉ सैय्यद मोहम्मद अली रिज़वी ने फाउंडेशन का संक्षिप्त परिचय दिया और इसके उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने यतीम बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने और उच्च शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणाएं दीं।
डॉ अब्दुल कलाम फाउंडेशन के सदस्यों ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की देश के प्रति सेवाओं को याद करते हुए बच्चों को उनके नक्शे क़दम पर चलने का आह्वान किया। इस मौक़े पर डॉ अब्दुल कलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ सबाहत शमीम, कोषाध्यक्ष ग़ुन्चा फात्मा, ऑडिटर डॉ सैय्यद मशीयत हुसैन रिज़वी ज़ैदपुरी, फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी सैय्यद अमीर हैदर रिज़वी और मसर्रत हुसैन भी मौजूद थे। डॉ अब्दुल कलाम फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सबाहत शमीम ने यतीम बच्चों को दुआएं दीं और सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।