स्वतंत्र आवाज़
word map

अधिकारी काम में और तेजी लाएं-प्रधानमंत्री

लोकशिकायतों के समाधान की प्रगति की गहन समीक्षा

शिकायतों का समाधान 60 दिन के अंदर होना चाहिए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 March 2016 04:24:03 AM

pm narendra modi chairing eleventh interaction through pragati

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सक्रिय शासन संचालन तथा योजनाओं को समय से लागू करने के लिए आईसीटी आधारित मल्टी मॉडल मंच प्रगति के माध्यम से 11वें संवाद की अध्यक्षता करते हुए लोकशिकायतों को देखने और उनका समाधान निकालने की दिशा में हुई प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में काम में और तेजी लाने का आग्रह करते हुए कहा कि शिकायत निवारण लोकतंत्र के बड़े पहलुओं में से एक है। उन्होंने एक महीने के अंदर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत बताई, ताकि अपवादों को छोड़कर शिकायतों का समाधान 60 दिन के अंदर हो सके। उन्होंने बड़े अधिकारियों से कहा कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें।
प्रधानमंत्री की समीक्षा बैठक में सड़क, रेल तथा तेल क्षेत्र में प्रमुख अवसंरचना परियोजनाएं शामिल थीं। ये परियोजनाएं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में हैं। कारोबारी सहजता की दिशा में प्रगति की समीक्षा करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्यों ने निवेश के लिए अच्छी प्रगति की है। उन्होंने गति को तेज करने तथा सार्थक माहौल बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया के अंतर्गत मिशन मोड परियोजनाओं के बारे में पूछा। प्रधानमंत्री ने जमीन के रिकार्डों के डिजिटलीकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी भूमि रिकार्डों को आधार से जोड़ा जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफल क्रियांवयन की निगरानी करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इलेक्ट्रानिक रूप से नागरिक केंद्रित सेवाओं की प्रगति के बारे में उन्होंने कहा कि पूरे देश में जिलास्तर पर इस बात की व्यापक समीक्षा होनी चाहिए कि कितनी सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं। सामाजिक क्षेत्र के बारे में प्रधानमंत्री ने विधवा पेंशन कार्यक्रम की स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने कुष्ट रोग उन्मूलन की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]