स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-बंग्लादेश में दूसरा ट्रांसमिशन चालू

मोदी और हसीना ने जनता को समर्पित किया

भारत-बंग्लादेश के रिश्ते और प्रगाढ़-मोदी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 March 2016 06:23:32 AM

india and bangladesh, through video conferencing

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से भारत और बंग्लादेश के बीच दूसरी सीमापार ट्रांसमिशन इंटर कनेक्शन प्रणाली समर्पित की। इससे त्रिपुरा में सूर्यमणिनगर बंग्लादेश के दक्षिण कोमिल्ला से जुड़ जाएगा। दोनों नेताओं ने बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और अगरतला के बीच दस जीबीपीएस इंटरनेट कनेक्टिविटी का ट्रांसमिशन भी समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कदम को भारत और बंग्लादेश के संबंधों में ऐतिहासिक क्षण बताया।
नरेंद्र मोदी ने बंगबंधु शेख मुजिबुर्रहमान के भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध की याद दिलाई और हाल में दोनों देशों के बीच सहयोग के नए क्षेत्र खोले जाने का स्वागत किया। उन्होंने बंगबंधु के विजन और विचारों को आगे बढ़ाने के लिए बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के पूर्वी भाग में नया इंटरनेट गेटवे खुलने को वे अत्यधिक महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों को लाभ होगा, संचार में वृद्धि होगी। नरेंद्र मोदी ने हाल में दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने के विभिन्न माध्यमों की चर्चा की। इनमें सड़क संपर्क और डिजिटल संपर्क शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने बंगबंधु सटेलाइट लांच करने में बंग्लादेश को समर्थन देने की पेशकश की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]